नई दिल्ली: दीपावली को लेकर बाजारों में धूम है. लोग उत्सव की तैयारियों में जुटे हैं. कोरोना महामारी के वजह से लोग पिछले 2 साल मन मुताबिक दीपावली नहीं मना पाए थे, लेकिन इस बार स्थिति सामान्य होने की वजह से दीपावली को लेकर उत्साह है. दीपावली पर कैसे पूजा करनी चाहिए, पूजा का सही मुहूर्त क्या है, इसको लेकर हमने दिल्ली के कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत जी (Mahant Surendranath Avadhoot ji) से बात की.
ये भी पढ़ें : ऐसे लोग रहें ज्यादा सावधान, Dipawali 2022 मनाएं सेहत वाली
महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि सनातन परंपरा में दीपावली का बहुत महत्व है. भगवान राम वनवास काट कर इस दिन अयोध्या वापस आए थे. इसी खुशी में दीपों का उत्सव मनाया गया था और तब से यह परंपरा जारी है. इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा होती है, जिससे घर में धन-वैभव और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
इस दिन पूजा करना शुभ माना जाता है. इस दिन काली मां की भी पूजा की जाती है. सोमवार को दीपावली के दिन पूजा का पहला शुभ मुहूर्त शाम 6:53 से 8:16 तक और दूसरा शुभ मुहूर्त है रात्रि के 11:40 से 12:31 तक है. इस दौरान माता लक्ष्मी की पूजा करने से उनका आशीर्वाद और कृपा प्राप्त होगी.
दीपावली का पर्व सनातन परंपरा में कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. इस वर्ष यह पर्व 24 अक्टूबर सोमवार को को मनाया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप