नई दिल्ली: दिल्ली कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी के लिए जहां कीर्ति आजाद का नाम चल रहा है तो वहीं उन्होंने ट्विटर पर दिल्ली की राजनीति में कदम रखते हुए मनोज तिवारी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरा है. कीर्ति आजाद ने पूर्वांचलियों और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हमला बोला है.
-
दिल्ली के बयानवीर नेता जनता के भावनाओ के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. @ManojTiwariMP पुर्वैयों को घुसपैठिया अपराधी और 80% दोषी मानते हैं. @ArvindKejriwal बेशर्मी से चिला कर बोलते कि 500 रुपये लेकर पुर्वैये आते हैं और लाखों का इलाज करवाते हैं. दोनों बेशर्मों को जनता सबक सिखाएगी
— Kirti Azad (@KirtiAzaad) October 21, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिल्ली के बयानवीर नेता जनता के भावनाओ के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. @ManojTiwariMP पुर्वैयों को घुसपैठिया अपराधी और 80% दोषी मानते हैं. @ArvindKejriwal बेशर्मी से चिला कर बोलते कि 500 रुपये लेकर पुर्वैये आते हैं और लाखों का इलाज करवाते हैं. दोनों बेशर्मों को जनता सबक सिखाएगी
— Kirti Azad (@KirtiAzaad) October 21, 2019दिल्ली के बयानवीर नेता जनता के भावनाओ के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. @ManojTiwariMP पुर्वैयों को घुसपैठिया अपराधी और 80% दोषी मानते हैं. @ArvindKejriwal बेशर्मी से चिला कर बोलते कि 500 रुपये लेकर पुर्वैये आते हैं और लाखों का इलाज करवाते हैं. दोनों बेशर्मों को जनता सबक सिखाएगी
— Kirti Azad (@KirtiAzaad) October 21, 2019
80 प्रतिशत पूर्वांचलियों पर मनोज तिवारी को घेरा
कीर्ति आजाद ने अपने ट्विटर पर मनोज तिवारी को घेरते हुए कहा कि मनोज तिवारी पूर्वांचलियों पर राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वांचलियों को अपराधी और घुसपैठिया मानते हैं और मनोज तिवारी 80% पूर्वांचली को दोषी मानते हैं. आपको बता दें कि दिल्ली की राजनीति के लिए कीर्ति आजाद को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
केजरीवाल पर भी साधा निशाना
वहीं दूसरी ओर कीर्ति आजाद ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बेशर्म कहते हुए कहा कि वे चिल्ला-चिल्ला कर बोलते हैं कि पूर्वांचली 500 रुपये लेकर दिल्ली आते हैं और पांच लाख का इलाज कराते हैं. उन्होंने अपने ट्विटर में आखिरी लाइन में लिखा दोनों ही बेशर्म को दिल्ली की जनता सबक सिखाएगी.