ETV Bharat / state

नोएडा में युवक का अपहरण, बदले में मांगा कुत्ता - Kidnapping of man for a dog in noida

नोएडा में एक कुत्ता पसंद आने पर दबंग ने एक युवक का अपहरण कर लिया. रंगदारी में युवक के बदले कुत्ते को मांगने लगा. इस दौरान बदमाशों ने मारपीट भी की और उसे अपहरण कर नोएडा से अलीगढ़ ले गए. बाद में अलीगढ़ में ही छोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

कुत्ते के लिए कर लिया युवक का अपहरण, रंगदारी में युवक के बदले मांगा कुत्ता
कुत्ते के लिए कर लिया युवक का अपहरण, रंगदारी में युवक के बदले मांगा कुत्ता
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 7:48 PM IST

Updated : Dec 15, 2022, 7:55 PM IST

कुत्ते के लिए कर लिया युवक का अपहरण, रंगदारी में युवक के बदले मांगा कुत्ता

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पर एक कुत्ता पसंद आने पर दबंगों ने युवक से कुत्ता मांगा. देने से इनकार करने पर युवक का ही अपहरण कर लिया (Kidnapping of man for a dog in noida). युवक के बदले कुत्ते को मांगने लगे. इस दौरान जमकर मारपीट भी की और युवक को अपहरण करके वह ग्रेटर नोएडा से अलीगढ़ ले गए. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

बीटा 2 थाना क्षेत्र के अल्फा 2 सेक्टर के रहने वाले राहुल ने बताया कि मेरे भाई शुभम के पास एक रोड वीलर कुत्ता है. जब शाम को वह अपने कुत्ते को घुमा रहा था तो तभी अलीगढ़ निवासी तीन युवक विशाल, ललित और मोंटी अपनी स्कार्पियो से आए और कुत्ते को ले जाने की बात कहने लगे, जिसको लेकर मेरे भाई ने मना कर दिया. इस दौरान उन लोगों के बीच बहस होने लगी और मैं भी बीच में आ गया.

पिस्टल की नोंक पर किया किडनैप

राहुल ने बताया कि जब मैंने विरोध करना शुरू कर दिया तो उन लोगों ने पिस्टल की नोक पर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाकर ले गए. उन्होंने मेरे भाई शुभम को धमकी देते हुए निकल गए. उसके बाद आरोपियों ने भाई शुभम को कॉल की और कहा कि अब अगर अपने भाई को वापस लेना है तो उस कुत्ते को हमें दे दो.

अलीगढ़ तक बंधक बनाकर ले गए

दबंग युवक का अपहरण कर अलीगढ़ ले गए और उसके भाई शुभम को कॉल कर गाली गलौज करते हुए कहा कि यदि कुत्ता हमें वापस दे दोगे तो हम राहुल को छोड़ देंगे. फोन पर बातचीत के दौरान भी उन्होंने जमकर गालियां दी और कुत्ता लाने की बात कही. उन्होंने राहुल को बंधक बनाकर अलीगढ़ तक जमकर पीटा.

पुलिस के डर से आरोपियों ने युवक को रास्ते में छोड़ा

इस मामले में शुभम ने बीटा 2 पुलिस से इसकी शिकायत की. इसके बाद डर से उन लोगों ने राहुल को अलीगढ़ में ही छोड़ दिया. वह अलीगढ़ से ग्रेटर नोएडा वापस आ गया और इसके बाद इस मामले में बीटा 2 थाने में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत कराई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

बीटा 2 थाना प्रभारी अंजनी सिंह ने बताया कि एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और फरार चल रहे तीनों युवकों की तलाश की जा रही है. जल्द उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कुत्ते के लिए कर लिया युवक का अपहरण, रंगदारी में युवक के बदले मांगा कुत्ता

नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पर एक कुत्ता पसंद आने पर दबंगों ने युवक से कुत्ता मांगा. देने से इनकार करने पर युवक का ही अपहरण कर लिया (Kidnapping of man for a dog in noida). युवक के बदले कुत्ते को मांगने लगे. इस दौरान जमकर मारपीट भी की और युवक को अपहरण करके वह ग्रेटर नोएडा से अलीगढ़ ले गए. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

बीटा 2 थाना क्षेत्र के अल्फा 2 सेक्टर के रहने वाले राहुल ने बताया कि मेरे भाई शुभम के पास एक रोड वीलर कुत्ता है. जब शाम को वह अपने कुत्ते को घुमा रहा था तो तभी अलीगढ़ निवासी तीन युवक विशाल, ललित और मोंटी अपनी स्कार्पियो से आए और कुत्ते को ले जाने की बात कहने लगे, जिसको लेकर मेरे भाई ने मना कर दिया. इस दौरान उन लोगों के बीच बहस होने लगी और मैं भी बीच में आ गया.

पिस्टल की नोंक पर किया किडनैप

राहुल ने बताया कि जब मैंने विरोध करना शुरू कर दिया तो उन लोगों ने पिस्टल की नोक पर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाकर ले गए. उन्होंने मेरे भाई शुभम को धमकी देते हुए निकल गए. उसके बाद आरोपियों ने भाई शुभम को कॉल की और कहा कि अब अगर अपने भाई को वापस लेना है तो उस कुत्ते को हमें दे दो.

अलीगढ़ तक बंधक बनाकर ले गए

दबंग युवक का अपहरण कर अलीगढ़ ले गए और उसके भाई शुभम को कॉल कर गाली गलौज करते हुए कहा कि यदि कुत्ता हमें वापस दे दोगे तो हम राहुल को छोड़ देंगे. फोन पर बातचीत के दौरान भी उन्होंने जमकर गालियां दी और कुत्ता लाने की बात कही. उन्होंने राहुल को बंधक बनाकर अलीगढ़ तक जमकर पीटा.

पुलिस के डर से आरोपियों ने युवक को रास्ते में छोड़ा

इस मामले में शुभम ने बीटा 2 पुलिस से इसकी शिकायत की. इसके बाद डर से उन लोगों ने राहुल को अलीगढ़ में ही छोड़ दिया. वह अलीगढ़ से ग्रेटर नोएडा वापस आ गया और इसके बाद इस मामले में बीटा 2 थाने में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत कराई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश

बीटा 2 थाना प्रभारी अंजनी सिंह ने बताया कि एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और फरार चल रहे तीनों युवकों की तलाश की जा रही है. जल्द उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 15, 2022, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.