ETV Bharat / state

तीन अत्याधुनिक एम्बुलेंस को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने किया रवाना

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री स्त्येन्द्र जैन ने बीवाईपीएल की ओर से डोनेट की गई तीन अत्याधुनिक एम्बुलेंसों को रवाना किया. इन एम्बुलेंसों का इस्तेमाल पूर्वी और मध्य दिल्ली में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में किया जाएगा. तीन में से दो एम्बुलेंस में एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट सिस्टम मौजूद है.

Key to three ambulances donated by BYPL handed over to Health Minister of Delhi
एम्बुलेंस दिल्ली की जनता की सेवा में समर्पित किए
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 6:09 PM IST

नई दिल्ली : बीवाईपीएल की ओर से डोनेट की गई तीन अत्याधुनिक एम्बुलेंसों को सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री स्त्येन्द्र जैन ने रवाना किया. लाइफ सपोर्ट सिस्टम से युक्त इन एम्बुलेंसों की चाबी दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बीवाईपीएल के सीईओ पी.आर कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपी. इस अवसर पर ऊर्जा व स्वास्थ्य विभाग तथा बीवाईपीएल के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. बीवाईपीएल ने सीएसआर कार्यक्रम के तहत ये एम्बुलेंस दिल्ली की जनता की सेवा में समर्पित किए है. तीन में से दो एम्बुलेंस में एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट सिस्टम मौजूद है.

एम्बुलेंस दिल्ली की जनता की सेवा में समर्पित किए
3 अस्पतालों को सौंपे गए एम्बुलेंसस्वास्थ्य मंत्री ने ये तीनों एम्बुलेंस दिल्ली सरकार के अस्पतालों- जीटीबी अस्पताल, जीबी पंत अस्पताल और लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दी. पूर्वी और मध्य दिल्ली में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में इन एम्बुलेंसों का इस्तेमाल किया जाएगा. इन एम्बुलेंसों के अलावा, बीवाईपीएल के सीईओ ने 50 ऑटोमेटिक सैनिटाइजर वेंडिंग-सह-टेम्प्रेचर सेंसर मशीनें भी स्वास्थ्य मंत्री को सौंपी, जिनका इस्तेमाल पूर्वी और मध्य दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों (Mohalla Clinics ) में होगा.

सक्रिय भूमिका निभा रहा बीएसईएस

बीएसईएस के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली सरकार के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए बीएसईएस कोविड 19 (COVID-19) के खिलाफ युद्ध में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रही है. बीसईएस जरूरतमंदों की मदद कर रही है और उनके जीवन में कोविड 19 (COVID-19) के असर को कम करने की कोशिश कर रही है. जरूरतमंदों के बीच बीएसईएस ड्राई राशन जैसे चावल, आटा, दाल, तेल आदि तो उपलबध करा ही रही है, साथ ही हाइजीन किट्स भी बांट रही है, जिसमें साबुन, ब्रश, टूथपेस्ट, वाॅशिंग पावडर, साफ-सफाई का सामान, तौलिया और मास्क शामिल हैं.

नई दिल्ली : बीवाईपीएल की ओर से डोनेट की गई तीन अत्याधुनिक एम्बुलेंसों को सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री स्त्येन्द्र जैन ने रवाना किया. लाइफ सपोर्ट सिस्टम से युक्त इन एम्बुलेंसों की चाबी दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बीवाईपीएल के सीईओ पी.आर कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपी. इस अवसर पर ऊर्जा व स्वास्थ्य विभाग तथा बीवाईपीएल के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. बीवाईपीएल ने सीएसआर कार्यक्रम के तहत ये एम्बुलेंस दिल्ली की जनता की सेवा में समर्पित किए है. तीन में से दो एम्बुलेंस में एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट सिस्टम मौजूद है.

एम्बुलेंस दिल्ली की जनता की सेवा में समर्पित किए
3 अस्पतालों को सौंपे गए एम्बुलेंसस्वास्थ्य मंत्री ने ये तीनों एम्बुलेंस दिल्ली सरकार के अस्पतालों- जीटीबी अस्पताल, जीबी पंत अस्पताल और लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप दी. पूर्वी और मध्य दिल्ली में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में इन एम्बुलेंसों का इस्तेमाल किया जाएगा. इन एम्बुलेंसों के अलावा, बीवाईपीएल के सीईओ ने 50 ऑटोमेटिक सैनिटाइजर वेंडिंग-सह-टेम्प्रेचर सेंसर मशीनें भी स्वास्थ्य मंत्री को सौंपी, जिनका इस्तेमाल पूर्वी और मध्य दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों (Mohalla Clinics ) में होगा.

सक्रिय भूमिका निभा रहा बीएसईएस

बीएसईएस के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली सरकार के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए बीएसईएस कोविड 19 (COVID-19) के खिलाफ युद्ध में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रही है. बीसईएस जरूरतमंदों की मदद कर रही है और उनके जीवन में कोविड 19 (COVID-19) के असर को कम करने की कोशिश कर रही है. जरूरतमंदों के बीच बीएसईएस ड्राई राशन जैसे चावल, आटा, दाल, तेल आदि तो उपलबध करा ही रही है, साथ ही हाइजीन किट्स भी बांट रही है, जिसमें साबुन, ब्रश, टूथपेस्ट, वाॅशिंग पावडर, साफ-सफाई का सामान, तौलिया और मास्क शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.