नई दिल्ली : बीवाईपीएल की ओर से डोनेट की गई तीन अत्याधुनिक एम्बुलेंसों को सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री स्त्येन्द्र जैन ने रवाना किया. लाइफ सपोर्ट सिस्टम से युक्त इन एम्बुलेंसों की चाबी दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बीवाईपीएल के सीईओ पी.आर कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री को सौंपी. इस अवसर पर ऊर्जा व स्वास्थ्य विभाग तथा बीवाईपीएल के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. बीवाईपीएल ने सीएसआर कार्यक्रम के तहत ये एम्बुलेंस दिल्ली की जनता की सेवा में समर्पित किए है. तीन में से दो एम्बुलेंस में एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट सिस्टम मौजूद है.
सक्रिय भूमिका निभा रहा बीएसईएस
बीएसईएस के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली सरकार के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए बीएसईएस कोविड 19 (COVID-19) के खिलाफ युद्ध में अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रही है. बीसईएस जरूरतमंदों की मदद कर रही है और उनके जीवन में कोविड 19 (COVID-19) के असर को कम करने की कोशिश कर रही है. जरूरतमंदों के बीच बीएसईएस ड्राई राशन जैसे चावल, आटा, दाल, तेल आदि तो उपलबध करा ही रही है, साथ ही हाइजीन किट्स भी बांट रही है, जिसमें साबुन, ब्रश, टूथपेस्ट, वाॅशिंग पावडर, साफ-सफाई का सामान, तौलिया और मास्क शामिल हैं.