नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजा है. साथ ही वे दिल्ली के सातों सांसदों को भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए निमंत्रण भेजेंगे.
70 में से 62 सीटों पर कब्जा
8 फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की और पार्टी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है.
16 फरवरी को केजरीवाल लेंगे शपथ
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत का श्रेय अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की दो करोड़ जनता को दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में भी अन्य राज्य के मुख्यमंत्री या अन्य बड़े नेताओं को ना बुलाकर दिल्ली की जनता को आमंत्रित किया है. इसके लिए केजरीवाल ने ऑडियो मैसेज भी जारी किया था. केजरीवाल रामलीला मैदान में 16 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण में होगी.