नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के लोग यह देखकर आश्चर्यचकित हैं कि मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज हास्यास्पद कदम उठाकर अरविंद केजरीवाल सरकार को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. सचदेवा ने कहा है कि पिछले 2 सप्ताह के दौरान हमने दिल्ली जल बोर्ड में करीब पांच हजार करोड़ रुपये के घोटालों का पर्दाफाश किया है. और ऐसा लगता है कि हमारे द्वारा कल एसटीपी घोटाला उजागर होने से सरकार को बहुत नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें: वीरेंद्र सचदेवा ने CM केजरीवाल पर MCD के सफाई कर्मचारियों को गुमराह करने का लगाया आरोप
अपने हर विभाग में हर दूसरे दिन सामने आ रहे दर्जनों घोटालों के कारण दिल्ली सरकार जानती है कि अब उसके दिन गिनती के रह गए हैं. और वह केवल उस विशाल बहुमत के आधार पर चल रही है जो जनता ने उसे बहुत विश्वास करके दिया था. भाजपा के कल के खुलासे के बाद सरकार अब अपना चेहरा बचाने की मुहिम पर है. इसलिए आज अरविंद केजरीवाल के 2 नए कनिष्ठ मंत्रियों सुश्री आतिशी व सौरभ भारद्वाज ने न्यू फ्रेंड्स और रोहिणी में सार्वजनिक रूप से दिल्ली जल बोर्ड के छोटे कर्मचारियों और रोहिणी में सौरभ भारद्वाज ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ दुर्व्यवहार करके नाटकीय दृश्य पेश किया और उनको गंदे पानी की सप्लाई एवं अस्पताल मे भ्रष्टाचार का दोषी ठहराया.
8 साल से अधिक समय से बीजेपी कहती आ रही है कि दिल्लीवासियों को डीजेबी से गंदा पानी मिल रहा है और दिल्ली सरकार के अस्पतालों में अत्यधिक भ्रष्टाचार है. लेकिन मनीष सिसोदिया और सत्येन्द्र जैन ने एक शब्द भी नहीं सुना. इसलिए दिल्लीवासी आज यह देखकर प्रसन्न हैं कि केजरीवाल के मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज दिल्ली में गंदे पानी की आपूर्ति और उनके अस्पतालों में भ्रष्टाचार को स्वीकार कर रहे हैं, भले ही यह राजनीतिक चेहरा बचाने के अभियान का हिस्सा हो.
ये भी पढ़ें: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने AAP सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- ग्रामीणों को धमकाना बंद करे दिल्ली सरकार