नई दिल्ली: राजधानी में ऑटो रिक्शा तलाशने के लिए अब राहगीरों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी. दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी 11 जिलों में कुल 511 नए ऑटो रिक्शा स्टैंड बनाने का फैसला लिया है.
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने नए ऑटो स्टैंड बनाने संबंधी फैसले की अधिसूचना भी जारी कर दी है. नए ऑटो रिक्शा स्टैंड बनाने को लेकर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि नई जगह चिन्हित करने से पहले सर्वे कराया गया और लोगों की हर सुविधा का ख्याल रखा गया.
'सबको नोटिफाई कर दिया गया है'
उनके मुताबिक पहली बार बड़े स्तर पर ऑटो स्टैंड बनाए जा रहे हैं. सभी ऑटो स्टैंड जो बनाए जाएंगे सबको नोटिफाई कर दिया गया है और ट्रैफिक पुलिस, जिला उपायुक्त तथा लोक निर्माण विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई है.
'वेबसाइट पर मिल जाएगी जानकारी'
सभी नए ऑटो स्टैंड पर किसी तरह का अतिक्रमण ना हो यह भी जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है. ऑटो स्टैंड का जीपीएस भी लिया गया है. सरकार इसके लिए प्रचार करेगी. अगर कोई नागरिक किसी इलाके में है और वह जानना चाहता है कि ऑटो स्टैंड कहां है? तो अपने मोबाइल पर भी देख सकता है. परिवहन विभाग के 'पूछो एप' पर भी इसका लोकेशन दिया जाएगा और तमाम वेबसाइट पर भी ऑटो स्टैंड के बारे में जानकारी मिल जाएगी.
गूगल मैप पर दिखेंगे स्टैंड
वहीं गूगल मैप पर भी कुछ दिनों में ऑटो स्टैंड दिखने लगेंगी. एक ऑटो स्टैंड पर एक साथ 5 ऑटो खड़े होंगे. दिल्ली के ऑटो चालक लंबे समय से मांग कर रहे थे कि उनके लिए दिल्ली के रिहायशी और व्यावसायिक इलाकों में एक वैध स्टैंड बनाया जाए. जहां वे खड़े हो सके और सवारी को ले सकें.
बता दें कि दिल्ली में तकरीबन एक लाख ऑटो रिक्शा चल रही है और ऑटो रिक्शा खड़े करने के लिए फिलहाल कुछ मेट्रो स्टेशन के आसपास स्थान चिन्हित की गई है. बाकी जगहों पर स्थान चिन्हित नहीं है.
'इस महीने लगा दी जाएंगी सभी सुविधाएं'
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने यह भी बताया कि सरकार बनने के बाद से ही तमाम ऑटो वाले ऑटो स्टैंड बनाने की मांग कर रहे थे. जो अब जाकर पूरा हुआ है. स्टैंड पर साइनेज़ व अन्य सुविधाएं इस महीने तक लगा दी जाएंगी और इसके साथ ही वह सभी स्टैंड अस्तित्व में आ जाएंगे.