नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में बढ़ी हुई हॉस्टल मैनुअल और फीस को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. लेकिन इस प्रदर्शन के बीच छात्रों ने एडमिन ब्लॉक के पास बनी स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के नीचे अपशब्द लिख डाले हैं. हालांकि अभी ये साफ नहीं हुआ है कि किस प्रदर्शनकारी छात्र ने ये आपत्तिजनक शब्द लिखे हैं.
बता दें कि बुधवार को इन प्रदर्शनकारी छात्रों ने एडमिन ब्लॉक का घेराव कर वहां विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की थी और शाम को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार की नेम प्लेट पर कालिख पोत दी और उसे उखाड़ फेंका था.
बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा के ठीक सामने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा एडमिन ब्लॉक पर बनाई गई है. जिस पर इन प्रदर्शनकारी छात्रों ने अपशब्द लिखे हैं और प्रदर्शनकारी छात्रों ने बीजेपी को निशाना बनाकर भी प्रतिमा पर बहुत सी आपत्तिजनक बातें लिखी है.
बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र 28 अक्टूबर को पारित हुए हॉस्टल मैनुअल और बढ़ी हुई फीस को लेकर पिछले दो हफ्ते से प्रदर्शन कर रहे हैं.
बुधवार को हुई एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में छात्रों को हॉस्टल मैन्युअल और बढ़ी हुई फीस में राहत दी. जिसके बाद भी छात्रों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. वहीं छात्र मांग कर रहे हैं कि जब तक कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार आकर प्रदर्शनकारी छात्रों से नहीं मिलते हैं और इस फैसले को रोलबैक नहीं करते हैं प्रदर्शन लगातार यूं ही जारी रहेगा.