नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की दाखिला परीक्षा पर बड़ा सवालिया निशान लगाया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेएनयू के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के छात्र विष्णु प्रसाद ने दावा किया है कि 28 मई 2019 को आयोजित प्रवेश परीक्षा क्लस्टर एक के प्रश्न पत्र की कॉपी उत्तर सहित व्हाट्सअप पर साझा किए गए हैं.
वीसी के इस्तीफे की मांग
ऐसे में प्रसाद ने जेएनयू के वाइस चांसलर से इस मामले की जांच करने की मांग की है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर जेएनयू छात्रसंघ ने वीसी के इस्तीफे की मांग की है.
वहीं इस वर्ष दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से करवाने की पहल को जेएनयू छात्रसंघ ने असफल करार दिया है. उनका कहना है कि पिछले 50 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब जेएनयू का कोई पेपर इतने बड़े स्तर पर लीक होने की बात सामने आ रही है.
जेएनयू प्रशासन मामले पर है शांत