नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की हल्की सी हलचल सुर्खियां बटोर लेती है. जेएनयू का कुछ वर्षों का इतिहास भी ऐसा ही रहा है. वहीं, देश के विभिन्न कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों की नजर भी जेएनयू में होने वाली गतिविधियों पर रहती है. जेएनयू प्रशासन भी अब छात्रों की गतिविधि पर नजर बनाए हुए है. यही वजह है कि जेएनयू प्रशासन को कुछ अधिकारियों द्वारा यह जानकारी दी गई है कि कुछ छात्र अनुशासन का पालन नहीं कर रहे हैं और महिलाओं के साथ उनका व्यवहार ठीक नहीं है, जिससे जेएनयू में पढ़ने वाली छात्राएं खुद को असहज महसूस करती हैं.
छात्रों के लिए जारी की चेतावनी
जेएनयू ने अधिकारियों द्वारा मिली शिकायत पर छात्रों के लिए चेतावनी जारी कर दी है. जेएनयू प्रशासन द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि जानकारी मिली है कि कुछ छात्र अनुशासनहीनता और महिलाओं के प्रति पूर्ण अनादर की विभिन्न गतिविधियों में शामिल हैं. प्रशासन परिसर में सामान्य रूप से ऐसी गतिविधियों के किसी भी रूप और विशेष रूप से यौन उत्पीड़न के प्रति शून्य सहिष्णुता के अपने संकल्प को दोहराता है.
महिलाओं की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता
जेएनयू के रजिस्ट्रार द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि जेएनयू परिसर में महिलाओं की सुरक्षा हमारे लिए पहली प्राथमिकता है, इसलिए कॉलेज परिसर में महिलाओं के प्रति अनुशासन बनाए रखें और परिसर में सभी छात्र को अनुशासन में रहना अनिवार्य है. अगर किसी छात्र द्वारा अनुशासन भंग किया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा जेएनयू ने कहा कि परिसर में महिलाओं की सुरक्षा और निडर आवाजाही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और प्रशासन यौन उत्पीड़न के मामलों से निपटने वाले कानून को सख्ती से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस तरह के दुराचार में शामिल पाए जाने वाले दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली: अवैध संबंध के शक में पत्नी और 2 साल के बेटे की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस