नई दिल्ली: बिरला मंदिर में भगवान कृष्ण का जन्म उत्सव मनाने को लेकर तैयारियां अंतिम चरण पर हैं. वहीं इस बार बिरला मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर भगवान श्री कृष्ण की लीला पर आधारित निकलने वाली झांकी में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की विशेष झांकी भी देखने को मिलेगी. यह झांकी 23 अगस्त के शाम को निकाली जाएगी. जिसका उद्घाटन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला करेंगे.
इस जन्माष्टमी के मौके पर भगवान श्री कृष्ण की झांकी के साथ 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भी झांकी निकाली जाएगी. जिसको लेकर बिरला मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी वीके मिश्रा ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की झांकी में भगवान श्री कृष्ण सुदर्शन चक्र लेकर खड़े होंगे. जिसमें पूरे भारत का नक्शा और पीओके भी होगा.
'पीओके भारत का हिस्सा है'
उन्होंने कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है इसलिए इसे झांकी में प्रदर्शित होने वाले नक्शे में दिखाया जाएगा. अब भारत 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की ओर अग्रसर हो रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए भगवान श्री कृष्ण की झांकी के साथ 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की झांकी निकाली जाएगी.
मथुरा से आएंगे गेंदे के फूल
इस बार जन्माष्टमी के मौके पर भगवान श्री कृष्ण को भव्य रुप से सजाया जाएगा. रात्रि 11:30 बजे महाअभिषेक किया जाएगा. पूरे दिन भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और वाटिका में स्वचालित कृष्ण लीला मंदिर में आने वाले भक्तों को देखने को मिलेगा. भगवान को सजाने के लिए विशेष रुप से मथुरा से गेंदे के फूल आएंगे.
वहीं मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी वीके मिश्रा ने बताया कि जन्माष्टमी के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. जिसके लिए विशेष रुप से सीसीटीवी कैमरे पुलिस निजी सुरक्षाकर्मी आदि तैनात किए जाएंगे.