ETV Bharat / state

जामिया में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Apr 5, 2021, 10:33 PM IST

नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को जामिया में श्रद्धांजलि दी गई. चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम ए खान ने कहा कि अर्धसैनिक बलों पर हुआ हमला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और राष्ट्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है.

chhattisgarh naxal attack soldiers tribute
जामिया जवान श्रद्धांजिल

नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ गोलीबारी में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को जामिया मिलिया इस्लामिया विश्विद्यालय में श्रद्धांजलि दी गई. सभा को संबोधित करते हुए चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम ए खान ने कहा कि अर्धसैनिक बलों पर हुआ हमला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और राष्ट्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा कि पूरा जामिया कठिन समय में शहीद परिवारों के साथ खड़ा है.

यह भी पढ़ेंः-बीजापुर मुठभेड़: शाह ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, घायल जवानों से भी करेंगे मुलाकात

वहीं सुरक्षाकर्मियों की क्षति पर शोक जताते हुए जामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने कहा कि पूरी जामिया बिरादरी इस दुख की घड़ी में शहीदों के शोक संतप्त परिजनों के साथ खड़ी हैं और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है. बता दें कि जामिया के द्वारा आयोजित शोक सभा में प्रोफेसर महताब आलम डीन छात्र कल्याण, प्रो मसूद आलम सुरक्षा सलाहकार, प्रो. मोहम्मद शाहिद खान, डॉ. मोहम्मद असद मलिक व अन्य अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा.

यह भी पढ़ेंः-JNU: ABVP के छात्रों ने नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

जामिया एबीवीपी ने शहीदों को श्रद्धांजलि

बता दें कि अखिल भारतीय परिषद (एबीवीपी) की जामिया इकाई ने भी छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. वहीं एबीवीपी की जामिया इकाई के कार्यकर्ता शुभम राय ने कहा कि वीर जवानों पर किए गए कायराना हमले की वह निंदा करते हैं. इसमें प्रत्येक जवान की याद में 251 दिये जलाये गये. साथ ही घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने और उनके दीर्घायु होने की कामना भी की गयी.

नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ गोलीबारी में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को जामिया मिलिया इस्लामिया विश्विद्यालय में श्रद्धांजलि दी गई. सभा को संबोधित करते हुए चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम ए खान ने कहा कि अर्धसैनिक बलों पर हुआ हमला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और राष्ट्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा कि पूरा जामिया कठिन समय में शहीद परिवारों के साथ खड़ा है.

यह भी पढ़ेंः-बीजापुर मुठभेड़: शाह ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, घायल जवानों से भी करेंगे मुलाकात

वहीं सुरक्षाकर्मियों की क्षति पर शोक जताते हुए जामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने कहा कि पूरी जामिया बिरादरी इस दुख की घड़ी में शहीदों के शोक संतप्त परिजनों के साथ खड़ी हैं और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है. बता दें कि जामिया के द्वारा आयोजित शोक सभा में प्रोफेसर महताब आलम डीन छात्र कल्याण, प्रो मसूद आलम सुरक्षा सलाहकार, प्रो. मोहम्मद शाहिद खान, डॉ. मोहम्मद असद मलिक व अन्य अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा.

यह भी पढ़ेंः-JNU: ABVP के छात्रों ने नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

जामिया एबीवीपी ने शहीदों को श्रद्धांजलि

बता दें कि अखिल भारतीय परिषद (एबीवीपी) की जामिया इकाई ने भी छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. वहीं एबीवीपी की जामिया इकाई के कार्यकर्ता शुभम राय ने कहा कि वीर जवानों पर किए गए कायराना हमले की वह निंदा करते हैं. इसमें प्रत्येक जवान की याद में 251 दिये जलाये गये. साथ ही घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने और उनके दीर्घायु होने की कामना भी की गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.