ETV Bharat / state

DU ओबीई परीक्षा जारी, ऑफलाइन एग्जाम देने के लिए आ रहे छात्रों का हो रहा ऑक्सीजन लेवल चेक

दिल्ली विश्वविद्यालय में ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा में ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा देने वाले छात्र कॉलेज और क्लास रूम में प्रवेश करने से पहले दो बार सैनिटाइज, थर्मल स्कैनिंग और ऑक्सीजन लेवल चेक करा कर गुजरना पड़ रहा है. डीयू का कहना है कि सुरक्षा के लिए यह सब प्रक्रिया जरूरी है.

it is necessary to follow Corona Guidelines for taking offline Open book Examination
पीजीडीएवी कॉलेज इवनिंग के प्रिंसिपल डॉ. आर के गुप्ता से खास बात
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 11:21 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों की ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा चल रही है. छात्रों के पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से परीक्षा देने का विकल्प है. दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध पीजीडीएवी कॉलेज इवनिंग के जिन छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा देने का विकल्प चुना है. उन्हें कॉलेज और क्लास रूम में प्रवेश करने से पहले दो बार सैनिटाइज, थर्मल स्कैनिंग और ऑक्सीजन लेवल चेक करा कर गुजरना होता है. वहीं इसको लेकर जब पीजीडीएवी कॉलेज इवनिंग के प्रिंसिपल डॉ. आर के गुप्ता से बात की तो उन्होंने कहा कि हम सब की सुरक्षा के लिए यह सब प्रक्रिया जरूरी है.

पीजीडीएवी कॉलेज इवनिंग के प्रिंसिपल डॉ. आर के गुप्ता से खास बात
थर्मल स्कैनिंग के साथ होता है ऑक्सीजन लेवल चेक

पीजीडीएवी कॉलेज इवनिंग के प्रिंसिपल डॉ. आर के गुप्ता ने कहा कि कोरोना की वजह से विशेष परिस्थिति है. इस विशेष परिस्थिति की वजह से विशेष इंतजाम भी सुरक्षा को ध्यान रखते हुए किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिन भी छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा का विकल्प चुना है उनका कॉलेज परिसर और क्लास रूम में प्रवेश करने से पहले सैनिटाइज, थर्मल स्कैनिंग और ऑक्सीजन लेवल चेक किया जाता है.

सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद ही उन्हें कॉलेज और क्लास में प्रवेश करने दिया जाता है. साथ ही कहा कि यह अच्छी बात है कि अभी तक कोई भी ऐसा छात्र नहीं आया है जोकि सभी मानकों पर खरा नहीं उतरा हो. इसके अलावा उन्होंने कहा कि क्लास रूम में बैठने के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का भी खासा ख्याल रखा जा रहा है. साथ ही छात्रों के आने से पहले और जाने के बाद रूम को सेनीटाइज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-DU : एमफिल-पीएचडी में दाखिले का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कितनी हैं सीटें

कुछ ही छात्र दे रहे हैं ऑफलाइन परीक्षा

वहीं पीजीडीएवी कॉलेज इवनिंग के प्रिंसिपल डॉ. आर के गुप्ता ने कहा कि रोजाना दो सेशन में परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसमें रोजाना अलग-अलग ऑफलाइन परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या होती है. वहीं उन्होंने कहा कि जितने छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा देने का विकल्प चुना है उनमें से कुछ ही छात्र ऑफलाइन परीक्षा देने के लिए कॉलेज आ रहे हैं.

बता दें कि ऑनलाइन परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या करीब डेढ़ लाख है. वहीं ऑफलाइन परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या करीब छह हजार है.

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों की ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा चल रही है. छात्रों के पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से परीक्षा देने का विकल्प है. दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध पीजीडीएवी कॉलेज इवनिंग के जिन छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा देने का विकल्प चुना है. उन्हें कॉलेज और क्लास रूम में प्रवेश करने से पहले दो बार सैनिटाइज, थर्मल स्कैनिंग और ऑक्सीजन लेवल चेक करा कर गुजरना होता है. वहीं इसको लेकर जब पीजीडीएवी कॉलेज इवनिंग के प्रिंसिपल डॉ. आर के गुप्ता से बात की तो उन्होंने कहा कि हम सब की सुरक्षा के लिए यह सब प्रक्रिया जरूरी है.

पीजीडीएवी कॉलेज इवनिंग के प्रिंसिपल डॉ. आर के गुप्ता से खास बात
थर्मल स्कैनिंग के साथ होता है ऑक्सीजन लेवल चेक

पीजीडीएवी कॉलेज इवनिंग के प्रिंसिपल डॉ. आर के गुप्ता ने कहा कि कोरोना की वजह से विशेष परिस्थिति है. इस विशेष परिस्थिति की वजह से विशेष इंतजाम भी सुरक्षा को ध्यान रखते हुए किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिन भी छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा का विकल्प चुना है उनका कॉलेज परिसर और क्लास रूम में प्रवेश करने से पहले सैनिटाइज, थर्मल स्कैनिंग और ऑक्सीजन लेवल चेक किया जाता है.

सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद ही उन्हें कॉलेज और क्लास में प्रवेश करने दिया जाता है. साथ ही कहा कि यह अच्छी बात है कि अभी तक कोई भी ऐसा छात्र नहीं आया है जोकि सभी मानकों पर खरा नहीं उतरा हो. इसके अलावा उन्होंने कहा कि क्लास रूम में बैठने के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का भी खासा ख्याल रखा जा रहा है. साथ ही छात्रों के आने से पहले और जाने के बाद रूम को सेनीटाइज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-DU : एमफिल-पीएचडी में दाखिले का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कितनी हैं सीटें

कुछ ही छात्र दे रहे हैं ऑफलाइन परीक्षा

वहीं पीजीडीएवी कॉलेज इवनिंग के प्रिंसिपल डॉ. आर के गुप्ता ने कहा कि रोजाना दो सेशन में परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसमें रोजाना अलग-अलग ऑफलाइन परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या होती है. वहीं उन्होंने कहा कि जितने छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा देने का विकल्प चुना है उनमें से कुछ ही छात्र ऑफलाइन परीक्षा देने के लिए कॉलेज आ रहे हैं.

बता दें कि ऑनलाइन परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या करीब डेढ़ लाख है. वहीं ऑफलाइन परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या करीब छह हजार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.