नई दिल्ली: बात अतीक अहमद की हो या, अमृत पाल की या किसी भी आतंकवादी या नक्सली की.. ये सभी इंसानियत के दुश्मन हैं. लोगों की मुस्कुराहट छीन लेने वाले हैं. ऐसे लोगों का तिरस्कार होना चाहिए. ऐसे लोगों को समर्थन नहीं मिलना चाहिए बल्कि इनके खिलाफ आवाज उठाई जानी चाहिए. इंद्रेश कुमार ने ये बातें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा राज घाट स्थित गांधी दर्शन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ईद मिलन समारोह में कहीं.
ईद मिलन समारोह पर संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि इस्लाम एक रूहानी इबादत है, जबकि अतीक और अमृतपाल जैसे लोग देश के लिए नासूर हैं. वहीं आरएसएस के संपर्क प्रमुख राम लाल ने ईद मिलन समारोह की तारीफ करते हुए एकता-अखंडता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि अगर हम सब मिल कर रहे तो कोई देश हमारी तरफ नजर टेढ़ी नहीं कर सकता. ईद मिलन समारोह में बुद्धिजीवियों का जमावड़ा लगा. इस मौके पर मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखने वाले तीन पद्म पुरस्कार विजेताओं का सम्मान भी किया गया. कार्यक्रम में टर्की एंबेसी के डिप्लोमेट, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग के चेयरमैन नरेंद्र जैन एवं आयोग के सदस्य जसपाल सिंह भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Mega PTM in Delhi: त्रिलोकपुरी के निगम स्कूल स्कूल पहुंची आतिशी, कहा- एमसीडी के स्कूलों में भी शिक्षा क्रांति
इंद्रेश कुमार ने कहा कि आज का जलसा सामाजिक, तहजीबी और खुदाई इबादत का है. हर साल की तरह इस बार भी हम सब इकट्ठा हुए हैं. कहा कि रसूल ने फरमाया था कि उनसे पहले एक लाख 24 हजार पैगंबर आए हैं. कुरान शरीफ में नबियों और पैगंबरों का जिक्र भी है. उन्होंने कहा कि कुरान की बड़ी प्यारी लाइन है मां के कदमों में जन्नत है. दूसरी एक लाइन और बहुत जबरदस्त है... और वह है अल्लाह हु अकबर यानि गॉड इज ग्रेट अर्थात ईश्वर महान है. सबका मतलब एक है. इस दौरान उन्होंने जिक्र किया खुदा को सबसे नापसंद है तलाक... लेकिन यह समझ नहीं आता कि फिर इस्लाम को मानने वाले तलाक को क्यों पसंद करने लग जाते हैं?
ईद मिलन समारोह कार्यक्रम की शुरुआत कुरान की तिलावत से की गई. उसके बाद मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की खास दुआ पढ़ी गई. कार्यक्रम में देश भर से आए बुद्धिजीवियों ने शिरकत की. कार्यक्रम में मुफद्दिल शाकिर भी मौजूद थे जो बोहरा समाज से आए थे. इस दौरान आईपीएस हनीफ कुरैशी, पद्मश्री पुरस्कार विजेता फैसल अली डार, दिलशाद हुसैन, शाह रशीद कादरी, अर्कबिशप के जी सिंह भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: रॉबर्ट वाड्रा ने पहलवानों को दिया समर्थन, कहा- पहलवानों के मन की बात नहीं सुनी जा रही