नई दिल्ली: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने दाखिले से जुड़े छात्रों के सवालों के जवाब देने के लिए 30 और 31 जुलाई को ओपन डेज आयोजित करेगा. यह ओपन डेज पूरी तरह से ऑनलाइन होगा.
दाखिले से जुड़े छात्रों के सवालों के जवाब देने के लिए ओपन डेज में शामिल होने के लिए छात्र को 28 और 29 जुलाई को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यह ओपन डेज वेबीनार के रूप में आयोजित किया जा रहा है. वेबीनार का पूरा शेड्यूल जल्द ही विश्वविद्यालय के अधिकारिक वेबसाइट www.ipu.ac.in पर जाकर छात्र देख सकेंगे. बता दें कि आईपी यूनिवर्सिटी के द्वारा एडमिशन के संबंध में छात्रों के द्वारा पूछे गए सवाल संबंधित विभाग के डीन, एडमिशन ब्रांच के प्रमुख और परीक्षा विभाग के प्रमुख देंगे.
इसे भी पढ़ें: CISCE ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया
आपको बता दें कि IP यूनिवर्सिटी में सभी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. वहीं इससे पहले एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जुलाई थी. इच्छुक छात्र आईपी यूनिवर्सिटी की अधिकारिक वेबसाइट www.ipu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: रेहड़ी-पटरी वालों ने केजरीवाल के घर के बाहर किया प्रदर्शन, लोगों से मांगी भीख