नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में 27 फरवरी को 97वां दीक्षांत समारोह आयोजित होने जा रहा है. इस दौरान स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएशन के 59,920 रेगुलर छात्रों को और स्कूल ऑफ लर्निंग के 1,18,792 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी. वहीं कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय ने इस दीक्षांत समारोह के दौरान 156 पदक धारकों और 36 पुरस्कार पाने वाले छात्रों को मिलाकर लगभग 800 छात्रों को ही आमंत्रित किया गया था.
पीएचडी धारकों को भी समारोह में आने की मिली अनुमति
अपने फैसले में बदलाव करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय ने अब करीब 631 पीएचडी धारकों को भी दीक्षांत समारोह में आमंत्रित किया है. बता दें कि इस दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक शामिल होंगे. इसके अलावा संघ लोक सेवा आयोग के चेयरमैन पीके जोशी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. बता दें कि इस दीक्षांत समारोह का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. साथ ही समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी नियमों का पालन किया जाएगा.
पढ़ें-ऑनलाइन परीक्षा के लिए दिल्ली पैरेंट्स एसोसिएशन ने एलजी और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र