नई दिल्ली: इजरायल दूतावास के समीप हुए ब्लास्ट की जांच NIA को सौंपी जा सकती है. सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से ब्लास्ट में ईरानी एंगल सामने आया है, उसके बाद स्पेशल सेल से जांच एनआईए को ट्रांसफर की जा सकती है. शनिवार दोपहर एनआईए की एक टीम मौके पर जांच के लिए भी पहुंची. उधर स्पेशल सेल को शुक्रवार को एक संदिग्ध दुपट्टा भी मौके से मिला है, जिसे लेकर जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम को हुए बम धमाके की जांच के दौरान एक पत्र स्पेशल सेल को मिला था. इस पत्र में इजरायल के एम्बेसडर को संबोधित किया गया है. पत्र में लिखा गया है कि यह केवल एक ट्रेलर है. इसके अलावा ईरान के पावरफुल कमांडर सुलेमानी और टॉप साइंटिस्ट मोहसिन को शहीद बताया गया था. इसके बाद से यह माना जा रहा है कि कोई ईरानी इस ब्लास्ट के पीछे हो सकता है. इसके अलावा मौके से शुक्रवार को पुलिस को एक संदिग्ध दुपट्टा भी मिला है. यह बम लगाने आए किसी संदिग्ध का है या किसी का भूलवश वहां दुपट्टा गिरा, इसकी जांच की जा रही है.
NIA ने मौके पर जाकर की जांच
सूत्रों के अनुसार, इस मामले में अभी जांच स्पेशल सेल कर रही है. लेकिन जिस तरह से यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का मुद्दा बना है, इसकी जांच का दायरा बढ़ सकता है. यही वजह है कि इस मामले की जांच एनआईए को सौंपने पर विचार किया जा रहा है. शनिवार को एनआईए की टीम द्वारा मौके का मुआयना किया गया. इसके अलावा स्पेशल सेल द्वारा की गई जांच को लेकर भी एनआईए ने जानकारी जुटाई है. इसके बाद से यह कहा जा रहा है कि इस ब्लास्ट की जांच एनआईए को सौंपी जा सकती है.