नई दिल्ली : दिल्ली की साफ-सफाई, सुंदर पार्क, फुटपाथ और घर-दफ्तर से बाहर निकलने पर बाहर सब कुछ व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी किसे सौपीं जाए, दिल्ली की जनता को यह तय करने का अवसर मिला है. अब निगम प्रदत सुविधाएं कौन सी पार्टियां बेहतर प्रदान कर सकती है? इसका फैसला तो 4 दिसंबर को दिल्ली की जनता ही तय करेगी लेकिन पूरे दमखम से इस बार नगर निगम का चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने क्या रणनीति बनाई है, उनके एजेंडे में क्या है, इस बारे में आम आदमी पार्टी के निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक (AAP Leader Durgesh Pathak) से ईटीवी भारत के दिल्ली ब्यूरो हेड आशुतोष झा ने खास बातचीत की, पढ़ें प्रमुख बातें...
सवाल : निगम चुनाव को लेकर पार्टी की क्या रणनीति है?
जवाब : दिल्ली की जनता इस समय सबसे अधिक परेशान है तो कूड़े से, उन्हें जगह-जगह कूड़ा मिलता है. कूड़े का पहाड़ मिलता है. इससे आजादी कौन दिलाएगा, आजादी सिर्फ केजरीवाल दिलाते हैं. क्योंकि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को जो भी काम दिए, उन्होंने सब किए. अस्पताल ठीक कराए, स्कूल ठीक कराए, तो दिल्ली की जनता को पता है कि अगर दिल्ली की साफ सफाई का जिम्मा भी इन्हें दे दिया जाए तो एमसीडी के अंदर सब ठीक कर देंगे.
सवाल : कूड़े के पहाड़ को खत्म करने का प्लान क्या है?
जवाब : देश के अन्य शहरों में कूड़े का पहाड़ नहीं दिखता. विदेशों के अंदर कूड़े के पहाड़ नहीं होते, खत्म कर दिए गए हैं. उनसे सीखेंगे, समझेंगे और उनसे समझकर हम प्लान बनाएंगे. कूड़े के पहाड़ को खत्म करना कोई रॉकेट साइंस नहीं है. हम यह करके दिखाएंगे. विकसित देशों के शहरों में घरों से निकलने वाला कूड़ा कुछ ही घंटों में निस्तारण हो जाता है तो वैसा ही यहां करके भी दिखाएंगे.
सवाल : आर्थिक बदहाली से निगम को उबारने के लिए क्या प्लानिंग है?
जवाब : आज एमसीडी का बजट 18 हजार करोड़ रुपये का है. दिल्ली में जब हमारी सरकार आई थी तब दिल्ली सरकार का बजट 25 हज़ार करोड़ का हुआ करता था. तब हम आपसे कहते कि 6-7 साल में हम दिल्ली सरकार का बजट 75 हजार करोड़ कर देंगे, तब आप हंसते. एमसीडी को भी हम इसी तरह प्रॉफिट में लाएंगे और यह जादू करना सिर्फ केजरीवाल को आता है वह करके दिखाएंगे.
जवाब : सब मान गए हैं. थोड़ा दुख तो उन्हें पहुंचा है. लेकिन वह मान गए हैं कि टिकट तो 250 लोगों को मिलेगा. जिन्हें टिकट नहीं मिला उन्हें दुख हुआ है तो एक-दो दिन का समय तो लगता है उससे उबरने के लिए.
सवाल : निगम चुनाव के लिए कैंपेन का स्वरूप क्या होगा?
जवाब : निश्चित रूप से कैंपेन में हम लोग निगम से जुड़ी समस्याओं, कूड़े का निस्तारण को लेकर लोगों से बात कर रहे हैं. डोर टू डोर हम संपर्क करेंगे. पद यात्राएं होंगी. यह सब करके वोट की अपील करेंगे.
सवाल : शराब घोटाला व मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येंद्र जैन जेल में हैं, इसका चुनाव प्रचार में कितना प्रभाव पड़ेगा?
जवाब : दिल्ली की जनता बहुत अच्छे से जानती है यह सारी चीजें सिर्फ इसलिए की जा रही है कि आम आदमी पार्टी को रोका जाए. अरविंद केजरीवाल को रोका जाए. अभी तक यह एक्सप्लेन तक नहीं कर पाए, कारण तक नहीं बता पाए कि मुद्दा क्या है? किसी को कुछ नहीं पता, बस बोले जा रहे हैं बोले जा रहे हैं. इनका बस एक ही मकसद है सुबह से लेकर शाम तक केजरीवाल को गाली दो- गाली दो. जनता पॉजिटिव राजनीति चाहती है. जनता कंस्ट्रक्टिव बातें सुनना चाहती है. जनता चाहती है कि एमसीडी में चुनाव है तो उनका क्या भला होगा.
सवाल : निगम से जुड़ा बड़ा मुद्दा है बकाया संपत्ति कर वसूलना, इसके लिए आपकी पार्टी क्या करेगी?
जवाब : हर वह चीज करेंगे जिससे जनता को कोई असुविधा ना हो और हमारा काम भी निकल जाए बस. हमारी पार्टी ने सरकार में रहकर दिल्ली के अंदर ऐसे ही किया. जनता को हमने बिल्कुल परेशान नहीं किया और उनके हित के लिए काम किया है.
सवाल : इधर निगम चुनाव और उधर गुजरात में चुनाव, इसका क्या प्रभाव पड़ेगा?
जवाब : इससे एक चीज यह तो दिखता है कि बीजेपी दोनों जगह हार रही है. इसलिए उन्होंने कहा दोनों जगह एक साथ करा लो. लोग बीजेपी से बहुत ज्यादा नाराज हैं वह गुस्से में हैं.
सवाल : बीजेपी डबल ईंजन की दुहाई पर वोट मांग रहे हैं, तो क्या आपलोग भी दिल्ली में डबल ईंजन के नाम पर वोट मांगेंगे?
जवाब : हम कह रहे हैं यहां निगम में नई इंजन लाओ. नई इंजन केजरीवाल जी हैं. निगम में केजरीवाल इंजन लाओ सब कुछ ठीक चलेगा.
सवाल : बीते दिनों उपराज्यपाल द्वारा लिए गए निर्णयों व उनकी दखलंदाजी को किस रूप में देखते हैं?
जवाब : लोकतंत्र में एक बुरा दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि एक इलेक्टेड चीफ मिनिस्टर को काम करने नहीं दिया जा रहा है. एलजी साहब ने हमारी एक योजना है रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ, बड़ी कॉमन सेंस की बात है. पहली क्लास में पढ़ा हुआ है कि रेड लाइट ऑन होने पर गाड़ी ऑफ करने से प्रदूषण नहीं होता. तो सरकार ने कहा कि प्रदूषण कम करने के लिए अभियान चलाएं. एलजी साहब कह रहे हैं यह कहां से आपको पता चला की गाड़ी बंद करने से प्रदूषण नहीं होता है. हमने कहा कि क्लास में पढ़ा था उन्होंने कहा कि स्कूल गया नहीं था, इसलिए रोक दिया. इस तरह की बचकानी चीजें कर रहे हैं. ठीक है दिल्ली की जनता देख रही है.
सवाल : चुनाव की घोषणा से लेकर मतदान तक का जो समय मिला है, क्या यह प्रचार के लिए पर्याप्त है?
जवाब : बहुत पर्याप्त समय है, दिल्ली की जनता चाहती है कि कल चुनाव हो जाए.
सवाल : आपलोग किस आधार पर कह रहे हैं कि हमलोगों को 230 सीटें मिलेंगी, बीजेपी को 20?
जवाब : आप हमारे सर्वे पर मत जाओ. आप खुद ग्राउंड पर जाओ कैमरा लेकर जाओ. आपको पता चल जाएगा. आम आदमी पार्टी चुनाव में 60 फीसद से अधिक वोट लेकर आ रही है, हम 230 से अधिक सीटें भी हासिल करेंगे.
ये भी पढ़ें : Money Laundering Case: सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने मेरिट योग्य नहीं पाया