नई दिल्ली: दिल्ली की सबसे बड़ी सिविक एजेंसी नॉर्थ एमसीडी (North Delhi Municipal Corporation) वर्तमान समय में आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही है. जिसे देखते हुए निगम ने अपने करों (Taxes) में वृद्धि कर दी थी. इन्हीं करों (Taxes) में से एक कर ट्रेड लाइसेंस (Trade License) का था. जिसकी दर में नॉर्थ एमसीडी ने कई गुणा तक वृद्धि कर दी थी और इसका असर सीधे तौर पर व्यापारियों के ऊपर पड़ रहा था. व्यापारियों ने इस पूरे मामले को लेकर कई बार अपना विरोध दर्ज कराया था, लेकिन इसे लेकर निगम ने कोई फैसला नहीं लिया.
आज नॉर्थ एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जोगीराम जैन के साथ चांदनी चौक की अलग-अलग व्यापारी संगठनों के अध्यक्षों ने एक बैठक की है. जिसमें ट्रेड लाइसेंस की बढ़ी हुई फीस का मुद्दा उठाया गया. बता दें कि, बैठक में चांदनी चौक मेन मार्केट के अध्यक्ष संजय भार्गव, भागीरथ पैलेस मार्केट के अध्यक्ष भारत आहूजा, केमिकल मार्केट के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता और अन्य व्यापारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: बढ़ेगा दिल्ली के विधायकों का वेतन, कैबिनेट बैठक में पास हुआ प्रस्ताव
बैठक में व्यापारियों ने स्पष्ट तौर पर अपनी सभी परेशानियां स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन के सामने रखी और उनसे तुरंत प्रभाव से ट्रेड लाइसेंस की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग की. बैठक के दौरान माहौल काफी सकारात्मक रहा. वहीं, स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन ने व्यापारियों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उनकी परेशानियों को दूर करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि निगम व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करेगी. जोगीराम जैन का कहना है कि अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद इस पूरे मामले पर लिखित तौर पर फैसला जारी किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि 15 अगस्त या फिर उससे पहले व्यापारियों को राहत देते हुए नॉर्थ एमसीडी ट्रेड लाइसेंस की दरों को वापस लेने का नोटिफिकेशन जारी करेगी.