ETV Bharat / state

घर लौटने की चाहत में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़, प्रशासन के इंतजाम नाकाफी

दिवाली के अगले दिन से ही छठ (chhath puja 2022) मनाने के लिए बिहार एवं उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाले यात्रियों की संख्या रेलवे स्टेशनों पर काफी बढ़ गई है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर बना पंडाल दिनभर यात्रियों से खचाखच भरा दिखा. भीड़ को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ की तरफ से विशेष बंदोबस्त भी किए गए हैं, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो.

delhi news
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 7:19 PM IST

नई दिल्ली: लोक आस्था के महापर्व छठ (chhath puja 2022) को लेकर दिल्ली में रह रहे पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के श्रद्धालु अपने घर को जाने के लिए रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. इतनी बड़ी संख्या में लोगों को पहुंचने को लेकर रेलवे स्टेशन पर विशेष प्रबंध (Special Arrangement at Railway Station) किए गए हैं. इसके बावजूद व्यवस्था नाकाफी सिद्ध हो रहे हैं. कई विशेष फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलने के बावजूद लोग अनारक्षित डिब्बों में जैसे-तैसे घुसकर अपने घरों को जाने के लिए मजबूर है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर श्रद्धालुओं को स्टेशन पर इंतजार करने के लिए अतिरिक्त प्रतीक्षा स्थल बनाए गए हैं. इन प्रतीक्षा स्थलों में टिकट आरक्षण के लिए भी व्यवस्था की गई है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बनाए गए प्रतीक्षा स्थलों पर बनाए गए 6 टिकट काउंटर से अनारक्षित टिकट, जबकि दो काउंटरों से रिजर्वेशन कराया जा रहा है. वहीं रेलवे पुलिस के द्वारा सहायता डेस्क भी बनाई गई है.

घर लौटने की चाहत
बहरीन से वापस छठ मनाने के लिए दिल्ली पहुंचे माधव सिंह ने बताया कि उन्होंने सहायता डेस्क के जरिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में पटना तक का टिकट कटाया है. वह भी इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह करीब दो साल के बाद अपने घर त्योहार मनाने जा रहे हैं. वहीं, दिल्ली में अपने परिवार के साथ रह रही ज्योति सिंह ने बताया कि उन्होंने दो महीने पहले अपना टिकट बुक कराया था. हालांकि उनकी ट्रेन करीब आधे घंटे लेट है. उन्होंने बताया कि वह एक साल बाद वापस बिहार जा रही हैं. इसको लेकर वो बेहद उत्साहित हैं. परिवार से मिलने को लेकर उनके बच्चे और वह खुद भी बेहद खुश हैं.
सुरक्षा के लिए स्टेशन पर लगे 400 पुलिसकर्मी
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सहायक पुलिस उपायुक्त प्रवीण कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए रेलवे स्टेशन के बाहर और स्टेशन के अंदर कुल 400 पुलिसकर्मियों की तैनाती रेलवे पुलिस बल के साथ की गई है. रेलवे प्लेटफार्म पर स्नैचिंग चोरी और अन्य अपराधों को लेकर लगातार गश्त की जा रही है. ट्रेन में यात्रियों के प्रवेश को लेकर भी रस्से चेन इत्यादि की व्यवस्था भी की गई. इसके अलावा कुल सात रेलवे पुलिस स्टेशनों मे डॉग स्क्वायड के साथ गश्त की जा रही है. एक सेंट्रलाइज बम स्क्वायड भी तैनात किया गया है, जो नियमित तौर पर रेलवे स्टेशन पर विजिट करता है.



ये भी पढ़ें : Chhath Puja 2022 : रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ी भीड़, आनंद विहार टर्मिनल पर खास इंतजाम

नहीं मिल रहे प्लेटफार्म टिकट

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश न हो इसको लेकर रेलवे प्रशासन ने त्योहार के दिन तक प्लेटफार्म टिकट की बिक्री रोक दी है. केवल यात्रियों का ही प्रवेश रेलवे स्टेशन पर हो सकता है. इसके अलावा प्लेटफार्म पर तस्वीरें खींचने और वीडियो बनाने पर भी रोक लगाई गई है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में रेड लाइन ऑन गाड़ी ऑफ अभियान स्थगित, गोपाल राय ने एलजी पर लगाए आरोप

नई दिल्ली: लोक आस्था के महापर्व छठ (chhath puja 2022) को लेकर दिल्ली में रह रहे पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के श्रद्धालु अपने घर को जाने के लिए रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. इतनी बड़ी संख्या में लोगों को पहुंचने को लेकर रेलवे स्टेशन पर विशेष प्रबंध (Special Arrangement at Railway Station) किए गए हैं. इसके बावजूद व्यवस्था नाकाफी सिद्ध हो रहे हैं. कई विशेष फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलने के बावजूद लोग अनारक्षित डिब्बों में जैसे-तैसे घुसकर अपने घरों को जाने के लिए मजबूर है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर श्रद्धालुओं को स्टेशन पर इंतजार करने के लिए अतिरिक्त प्रतीक्षा स्थल बनाए गए हैं. इन प्रतीक्षा स्थलों में टिकट आरक्षण के लिए भी व्यवस्था की गई है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बनाए गए प्रतीक्षा स्थलों पर बनाए गए 6 टिकट काउंटर से अनारक्षित टिकट, जबकि दो काउंटरों से रिजर्वेशन कराया जा रहा है. वहीं रेलवे पुलिस के द्वारा सहायता डेस्क भी बनाई गई है.

घर लौटने की चाहत
बहरीन से वापस छठ मनाने के लिए दिल्ली पहुंचे माधव सिंह ने बताया कि उन्होंने सहायता डेस्क के जरिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में पटना तक का टिकट कटाया है. वह भी इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह करीब दो साल के बाद अपने घर त्योहार मनाने जा रहे हैं. वहीं, दिल्ली में अपने परिवार के साथ रह रही ज्योति सिंह ने बताया कि उन्होंने दो महीने पहले अपना टिकट बुक कराया था. हालांकि उनकी ट्रेन करीब आधे घंटे लेट है. उन्होंने बताया कि वह एक साल बाद वापस बिहार जा रही हैं. इसको लेकर वो बेहद उत्साहित हैं. परिवार से मिलने को लेकर उनके बच्चे और वह खुद भी बेहद खुश हैं.
सुरक्षा के लिए स्टेशन पर लगे 400 पुलिसकर्मी
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सहायक पुलिस उपायुक्त प्रवीण कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए रेलवे स्टेशन के बाहर और स्टेशन के अंदर कुल 400 पुलिसकर्मियों की तैनाती रेलवे पुलिस बल के साथ की गई है. रेलवे प्लेटफार्म पर स्नैचिंग चोरी और अन्य अपराधों को लेकर लगातार गश्त की जा रही है. ट्रेन में यात्रियों के प्रवेश को लेकर भी रस्से चेन इत्यादि की व्यवस्था भी की गई. इसके अलावा कुल सात रेलवे पुलिस स्टेशनों मे डॉग स्क्वायड के साथ गश्त की जा रही है. एक सेंट्रलाइज बम स्क्वायड भी तैनात किया गया है, जो नियमित तौर पर रेलवे स्टेशन पर विजिट करता है.



ये भी पढ़ें : Chhath Puja 2022 : रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ी भीड़, आनंद विहार टर्मिनल पर खास इंतजाम

नहीं मिल रहे प्लेटफार्म टिकट

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश न हो इसको लेकर रेलवे प्रशासन ने त्योहार के दिन तक प्लेटफार्म टिकट की बिक्री रोक दी है. केवल यात्रियों का ही प्रवेश रेलवे स्टेशन पर हो सकता है. इसके अलावा प्लेटफार्म पर तस्वीरें खींचने और वीडियो बनाने पर भी रोक लगाई गई है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में रेड लाइन ऑन गाड़ी ऑफ अभियान स्थगित, गोपाल राय ने एलजी पर लगाए आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.