नई दिल्ली: लोक आस्था के महापर्व छठ (chhath puja 2022) को लेकर दिल्ली में रह रहे पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के श्रद्धालु अपने घर को जाने के लिए रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. इतनी बड़ी संख्या में लोगों को पहुंचने को लेकर रेलवे स्टेशन पर विशेष प्रबंध (Special Arrangement at Railway Station) किए गए हैं. इसके बावजूद व्यवस्था नाकाफी सिद्ध हो रहे हैं. कई विशेष फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलने के बावजूद लोग अनारक्षित डिब्बों में जैसे-तैसे घुसकर अपने घरों को जाने के लिए मजबूर है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर श्रद्धालुओं को स्टेशन पर इंतजार करने के लिए अतिरिक्त प्रतीक्षा स्थल बनाए गए हैं. इन प्रतीक्षा स्थलों में टिकट आरक्षण के लिए भी व्यवस्था की गई है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बनाए गए प्रतीक्षा स्थलों पर बनाए गए 6 टिकट काउंटर से अनारक्षित टिकट, जबकि दो काउंटरों से रिजर्वेशन कराया जा रहा है. वहीं रेलवे पुलिस के द्वारा सहायता डेस्क भी बनाई गई है.
ये भी पढ़ें : Chhath Puja 2022 : रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ी भीड़, आनंद विहार टर्मिनल पर खास इंतजाम
नहीं मिल रहे प्लेटफार्म टिकट
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश न हो इसको लेकर रेलवे प्रशासन ने त्योहार के दिन तक प्लेटफार्म टिकट की बिक्री रोक दी है. केवल यात्रियों का ही प्रवेश रेलवे स्टेशन पर हो सकता है. इसके अलावा प्लेटफार्म पर तस्वीरें खींचने और वीडियो बनाने पर भी रोक लगाई गई है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में रेड लाइन ऑन गाड़ी ऑफ अभियान स्थगित, गोपाल राय ने एलजी पर लगाए आरोप