ETV Bharat / state

मॉनसून के साथ दिल्ली पर वेक्टर जन्य बीमारियों का 'अटैक', देखिए आंकड़े - vector borne diseases

मॉनसून शरू होने से पहले ही दिल्ली में 16 नई मामलों के साथ 60 मलेरिया के मामले दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं डेंगू और चिकनगुनिया के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं.

मॉनसून से बीमार लोग etv bhara
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 10:46 PM IST

Updated : Jul 9, 2019, 12:30 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में अभी सही से मानसून की शुरूआत भी नहीं हुई है और लोगों पर बीमारियों ने अपना असर दिखाना शरू कर दिया है. सोमवार को आई दिल्ली नगर निगम की साप्ताहिक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि मलेरिया और डेंगू सबसे आगे चल रहे हैं.

अस्पतालों में दोनों बीमारियों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. निगम के अधिकारी दावा करते हैं कि हर साल की तरह इस साल भी उनके कर्मचारी इलाके में जाकर इन बीमारियों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं और हालात नियंत्रण में हैं.

मॉनसून के साथ दिल्ली में बढ़ी बीमारियां

रिपोर्ट के अनुसार
रिपोर्ट के मुताबिक, बीते हफ्ते मलेरिया के 16 नए मामलों के साथ इसकी संख्या 60 तक पहुंच गई है. दूसरी तरफ डेंगू के 4 नए मामलों के साथ कुल 26 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. चिकनगुनिया के 2 मामलें इस हफ्तें में दर्ज किए गए जबकि अब तक चिकनगुनिया के 12 मामले सामने आ चुके हैं.

वहीं निगम के अधिकारी बताते हैं कि हर साल वेक्टर जन्य बीमारियों का यही पैटर्न चलता है. मलेरिया अभी के समय में थोड़ा ज्यादा है तो बारिश के समय डेंगू के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी होती है. हालांकि उन्होंने कहा कि कर्मचारी इस संख्या को सीमित रखने के लिए घर घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली में अभी सही से मानसून की शुरूआत भी नहीं हुई है और लोगों पर बीमारियों ने अपना असर दिखाना शरू कर दिया है. सोमवार को आई दिल्ली नगर निगम की साप्ताहिक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि मलेरिया और डेंगू सबसे आगे चल रहे हैं.

अस्पतालों में दोनों बीमारियों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. निगम के अधिकारी दावा करते हैं कि हर साल की तरह इस साल भी उनके कर्मचारी इलाके में जाकर इन बीमारियों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं और हालात नियंत्रण में हैं.

मॉनसून के साथ दिल्ली में बढ़ी बीमारियां

रिपोर्ट के अनुसार
रिपोर्ट के मुताबिक, बीते हफ्ते मलेरिया के 16 नए मामलों के साथ इसकी संख्या 60 तक पहुंच गई है. दूसरी तरफ डेंगू के 4 नए मामलों के साथ कुल 26 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. चिकनगुनिया के 2 मामलें इस हफ्तें में दर्ज किए गए जबकि अब तक चिकनगुनिया के 12 मामले सामने आ चुके हैं.

वहीं निगम के अधिकारी बताते हैं कि हर साल वेक्टर जन्य बीमारियों का यही पैटर्न चलता है. मलेरिया अभी के समय में थोड़ा ज्यादा है तो बारिश के समय डेंगू के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी होती है. हालांकि उन्होंने कहा कि कर्मचारी इस संख्या को सीमित रखने के लिए घर घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

Intro:नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली में अच्छी मॉनसूनी बारिश आई भी नहीं है कि यहां वेक्टर जनित बीमारियों का कहर पहले ही शुरू हो गया है. आलम यह है कि बीते हफ्ते 16 नए मामलों के साथ दिल्ली में मलेरिया के 60 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं डेंगू और चिकनगुनिया के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं.


Body:सोमवार को आई दिल्ली नगर निगम की साप्ताहिक रिपोर्ट में ये बात सामने आई कि मॉनसून के असर से पहली ही बीमारियों ने तेजी दिखाना शुरू कर दिया है. इसमें मलेरिया और डेंगू सबसे आगे चल रहे हैं जबकि अस्पतालों में दोनों ही बीमारियों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. निगम अधिकारी दावा करते हैं कि हर साल की तरह इस साल भी उनके कर्मचारी इलाके में जाकर इन बीमारियों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं और हालात नियंत्रण में हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, बीते हफ्ते मलेरिया के 16 नाएं मामलों के साथ इसके कुल मामलों की संख्या 60 तक पहुंच गई है. इसी तरफ डेंगू के 4 नए मामलों के साथ इसके कुल 26 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. चिकनगुनिया इस हफ्ते 2 नए मामलों तक ही सीमित था. हालांकि यहां भी मामलों की कुल संख्या 12 तक पहुंच गई है. ये मामले चिंता इसलिए भी बढ़ा रहे हैं क्योंकि मॉनसून के नाम पर दिल्ली में अच्छी बारिश की अभी झलक तक नहीं मिली है. बिना बारिश के ही अगर ये हाल है तो बारिश के बाद क्या होगा इसका अंदाजा ही लगाया जा सकता है.

उधर निगम के अधिकारी बताते हैं कि हर साल वेक्टर जन्य बीमारियों का यही पैटर्न चलता है. मलेरिया अभी के समय में थोड़ा ज्यादा है तो बारिश के समय डेंगू के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी होती है. हालांकि उन्होंने कहा कि कर्मचारी इस संख्या को सीमित रखने के लिए घर घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और कार्रवाई भी की जा रही है.


Conclusion:बता दें कि इससे पहले साल 2018 में इस समय तक मलेरिया के 54, डेंगू के 33 और चिकनगुनिया के 19 मामले सामने आए थे. उक्त साल डेंगू के चलते 4 लोगों की मौत हुई थी जबकि अन्य बीमारियों के चलते किसी की जान नहीं गई थी. इस साल भी ये बीमारियां किसी की जान जाने का कारण न बनें इसके लिए कोशिशें की जा रही हैं.
Last Updated : Jul 9, 2019, 12:30 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.