नई दिल्ली: दिल्ली में अभी सही से मानसून की शुरूआत भी नहीं हुई है और लोगों पर बीमारियों ने अपना असर दिखाना शरू कर दिया है. सोमवार को आई दिल्ली नगर निगम की साप्ताहिक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि मलेरिया और डेंगू सबसे आगे चल रहे हैं.
अस्पतालों में दोनों बीमारियों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. निगम के अधिकारी दावा करते हैं कि हर साल की तरह इस साल भी उनके कर्मचारी इलाके में जाकर इन बीमारियों को रोकने की कोशिश कर रहे हैं और हालात नियंत्रण में हैं.
रिपोर्ट के अनुसार
रिपोर्ट के मुताबिक, बीते हफ्ते मलेरिया के 16 नए मामलों के साथ इसकी संख्या 60 तक पहुंच गई है. दूसरी तरफ डेंगू के 4 नए मामलों के साथ कुल 26 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. चिकनगुनिया के 2 मामलें इस हफ्तें में दर्ज किए गए जबकि अब तक चिकनगुनिया के 12 मामले सामने आ चुके हैं.
वहीं निगम के अधिकारी बताते हैं कि हर साल वेक्टर जन्य बीमारियों का यही पैटर्न चलता है. मलेरिया अभी के समय में थोड़ा ज्यादा है तो बारिश के समय डेंगू के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी होती है. हालांकि उन्होंने कहा कि कर्मचारी इस संख्या को सीमित रखने के लिए घर घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.