ETV Bharat / state

खतरनाक स्थिति में पहुंचा दिल्ली का प्रदूषण, 450 के पार पहुंचा PM 2.5 - एयर इंडेक्स पहुंचा 450 के पार

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह 9 बजे एयर इंडेक्स 430 दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली का आनंद विहार आज दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक है, जहां का एयर इंडेक्स 464 दर्ज किया गया.

खतरनाक स्थिति में पहुंचा दिल्ली का प्रदूषण
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 10:28 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर की हवा इन दिनों जहरीली होती जा रही है. पंजाब और हरियाणा में जमकर जलाई जा रही पराली और दिवाली के दिन दिल्ली-एनसीआर में छोड़े गए पटाखों का असर अब देखने को मिल रहा है. बुधवार सुबह 9 बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स 430 दर्ज किया गया, जो अति गंभीर की श्रेणी में आता है. तो वहीं दिल्ली का आनंद विहार आज दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक है, जहां का एयर इंडेक्स 464 दर्ज किया गया.

सीपीसीबी के वैज्ञानिकों का दावा
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की संबंध में सीपीसीबी के वैज्ञानिकों ने बताया कि पंजाब-हरियाणा में पराली जलाने के कारण प्रदूषण के कण वहां से यहां पहुंच रहे हैं. जिस कारण हवा प्रदूषित हो रही है.

इसके साथ ही दीवाली की रात जमकर हुई आतिशबाजी के कारण भी दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हवा की रफ्तार कम होने के कारण प्रदूषण के कण एक ही जगह पर स्थिर हो गए है. जिस कारण आज भी दिल्ली एनसीआर में स्मॉग की चादर देखने को मिलेगी.

क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति (PM 2.5) :

  • आनंद विहार- 464
  • अशोक विहार- 454
  • बवाना- 453
  • बुराड़ी क्रॉसिंग- 437
  • दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी- 440
  • द्वारका सेक्टर 8- 430
  • आईटीओ- 410
  • जहांगीरपुरी- 447
  • लोधी रोड- 415
  • मंदिर मार्ग- 410
  • मुंडका- 437
  • नेहरू नगर- 434
  • वजीरपुर- 460

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर की हवा इन दिनों जहरीली होती जा रही है. पंजाब और हरियाणा में जमकर जलाई जा रही पराली और दिवाली के दिन दिल्ली-एनसीआर में छोड़े गए पटाखों का असर अब देखने को मिल रहा है. बुधवार सुबह 9 बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स 430 दर्ज किया गया, जो अति गंभीर की श्रेणी में आता है. तो वहीं दिल्ली का आनंद विहार आज दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक है, जहां का एयर इंडेक्स 464 दर्ज किया गया.

सीपीसीबी के वैज्ञानिकों का दावा
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की संबंध में सीपीसीबी के वैज्ञानिकों ने बताया कि पंजाब-हरियाणा में पराली जलाने के कारण प्रदूषण के कण वहां से यहां पहुंच रहे हैं. जिस कारण हवा प्रदूषित हो रही है.

इसके साथ ही दीवाली की रात जमकर हुई आतिशबाजी के कारण भी दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हवा की रफ्तार कम होने के कारण प्रदूषण के कण एक ही जगह पर स्थिर हो गए है. जिस कारण आज भी दिल्ली एनसीआर में स्मॉग की चादर देखने को मिलेगी.

क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति (PM 2.5) :

  • आनंद विहार- 464
  • अशोक विहार- 454
  • बवाना- 453
  • बुराड़ी क्रॉसिंग- 437
  • दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी- 440
  • द्वारका सेक्टर 8- 430
  • आईटीओ- 410
  • जहांगीरपुरी- 447
  • लोधी रोड- 415
  • मंदिर मार्ग- 410
  • मुंडका- 437
  • नेहरू नगर- 434
  • वजीरपुर- 460
Intro:नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर की हवा इन दिनों जहरीली होती जा रही है. पंजाब और हरियाणा में जमकर जलाई जा रही पराली और दिवाली के रोज दिल्ली एनसीआर में छोड़े गए पटाखों का असर अब दिल्ली एनसीआर में देखने को मिल रहा है.


Body:आज सुबह 9 बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स 430 दर्ज किया गया जो अति गंभीर की श्रेणी में आता है. तो वही दिल्ली का आनंद विहार आज दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक है जहां का एयर इंडेक्स 464 दर्ज किया गया.


दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की संबंध में सीपीसीबी के वैज्ञानिकों ने बताया कि पंजाब हरियाणा में पराली जलाने के कारण प्रदूषण के कण वहां से यहां पहुंच रहे हैं. जिस कारण हवा प्रदूषित हो रही है. इसके साथ ही दीवाली की रात जमकर हुई आतिशबाजी के कारण भी दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हवा की रफ्तार कम होने के कारण प्रदूषण के कण एक ही जगह पर स्थिर हो गए है. जिस कारण आज भी दिल्ली एनसीआर में स्मोग की चादर देखने को मिलेगी.




Conclusion:क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति (PM 2.5) :

आनंद विहार 464
अशोक विहार 454
बवाना 453
बुराड़ी क्रॉसिंग 437
दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी 440
द्वारका सेक्टर 8 430
आईटीओ 410
जहांगीरपुरी 447
लोधी रोड 415
मंदिर मार्ग 410
मुंडका. 437
नेहरू नगर 434
वजीरपुर 460
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.