ETV Bharat / state

Electrocution Case: करंट से महिला की मौत के मामले में रेलवे के दिल्ली डिवीजन ने बनाई 3 सदस्यीय जांच कमेटी - Chief Public Relations Officer Suman Nalwa

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पार्किंग एरिया में करंट से महिला की मौत के मामले में रेलवे के दिल्ली डिवीजन ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है. कमेटी 10 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 12:13 PM IST

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पार्किंग एरिया में करंट लगने से हुई महिला की मौत के बाद रेलवे की दिल्ली डिवीजन ने जांच कमेटी गठित की है. कमेटी में शामिल तीन अधिकारी, 10 दिन में अपनी रिपोर्ट डिवीजन को सौंपेंगे. जिसके आधार पर जिम्मेदारी तय करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि सोमवार को जांच टीम ने घटनास्थल का मुआयना भी किया था. वहीं रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच समिति में सीनियर कॉमर्शियल मैनेजर, सीनियर डिवीजन सेफ्टी ऑफिसर और सीआरपीएफ के सीनियर डिवीजन सिक्योरिटी कमिश्नर भी शामिल हैं. इस जांच समिति के अलावा रेलवे पुलिस अपने स्तर से भी मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि सोमवार को रेलवे पुलिस ने स्टेशन के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला. सूत्रों का कहना है कि जांच समिति मृतक महिला के परिजनों से मुलाकात कर उनके बयान दर्ज करेगी. सोमवार को जांच समिति ने मौके पर मुआयना किया. सूत्रों के मुताबिक समिति जांच के दौरान जिन पहलुओं की पड़ताल करेगी उनमें बिजली के खंभे का मेंटेनेंस कब हुआ ? बारिश के दौरान जल निकासी की व्यवस्था क्या है ? हादसे के वक्त पुलिस की मुस्तैदी कैसी थी ? इन खंभों की जांच व निगरानी किसकी जिम्मेदारी है ? जैसे कई पहलुओं की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Electrocution Case: AAP ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रविवार तड़के करंट लगने से हुई महिला की मौत के दो दिन बीतने के बाद भी रेलवे इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति का नाम नहीं बता सकी है. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने डिवीजन रेलवे मैनेजर, डीआरएम से जिम्मेदार का नाम बताने को कहा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली मंडल के डिवीजन रेलवे मैनेजर डिंपी गर्व को पत्र भेजकर जल्द से जल्द घटना संबंधित स्पष्ट जानकारी मांगी गई है.

दिल्ली पुलिस की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमन नलवा ने बताया कि घटना रेलवे परिसर के अंदर हुई है, ऐसे में रेलवे से पूछा गया है कि बिजली के उपकरणों की देख-रेख किस विभाग और अधिकारी के पास है? फिलहाल दिल्ली पुलिस को रेलवे के जवाब का इंतजार है.

ये भी पढ़ें: Electrocution Case: बारिश बनी आफत, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पार्किंग एरिया में करंट लगने से हुई महिला की मौत के बाद रेलवे की दिल्ली डिवीजन ने जांच कमेटी गठित की है. कमेटी में शामिल तीन अधिकारी, 10 दिन में अपनी रिपोर्ट डिवीजन को सौंपेंगे. जिसके आधार पर जिम्मेदारी तय करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि सोमवार को जांच टीम ने घटनास्थल का मुआयना भी किया था. वहीं रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच समिति में सीनियर कॉमर्शियल मैनेजर, सीनियर डिवीजन सेफ्टी ऑफिसर और सीआरपीएफ के सीनियर डिवीजन सिक्योरिटी कमिश्नर भी शामिल हैं. इस जांच समिति के अलावा रेलवे पुलिस अपने स्तर से भी मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि सोमवार को रेलवे पुलिस ने स्टेशन के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला. सूत्रों का कहना है कि जांच समिति मृतक महिला के परिजनों से मुलाकात कर उनके बयान दर्ज करेगी. सोमवार को जांच समिति ने मौके पर मुआयना किया. सूत्रों के मुताबिक समिति जांच के दौरान जिन पहलुओं की पड़ताल करेगी उनमें बिजली के खंभे का मेंटेनेंस कब हुआ ? बारिश के दौरान जल निकासी की व्यवस्था क्या है ? हादसे के वक्त पुलिस की मुस्तैदी कैसी थी ? इन खंभों की जांच व निगरानी किसकी जिम्मेदारी है ? जैसे कई पहलुओं की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Electrocution Case: AAP ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रविवार तड़के करंट लगने से हुई महिला की मौत के दो दिन बीतने के बाद भी रेलवे इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति का नाम नहीं बता सकी है. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने डिवीजन रेलवे मैनेजर, डीआरएम से जिम्मेदार का नाम बताने को कहा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली मंडल के डिवीजन रेलवे मैनेजर डिंपी गर्व को पत्र भेजकर जल्द से जल्द घटना संबंधित स्पष्ट जानकारी मांगी गई है.

दिल्ली पुलिस की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमन नलवा ने बताया कि घटना रेलवे परिसर के अंदर हुई है, ऐसे में रेलवे से पूछा गया है कि बिजली के उपकरणों की देख-रेख किस विभाग और अधिकारी के पास है? फिलहाल दिल्ली पुलिस को रेलवे के जवाब का इंतजार है.

ये भी पढ़ें: Electrocution Case: बारिश बनी आफत, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.