नई दिल्ली/गाजियाबाद : भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक इस साल मानसून के सामान्य रहने का अनुमान है. जून से सितंबर के बीच मानसून के दौरान 83.5 सेंटीमीटर बारिश होने की संभावना जताई गई है. हालांकि इसमें 5 प्रतिशत का उतार-चढ़ाव हो सकता है. आईएमडी के मुताबिक जून-जुलाई में अच्छी बारिश होगी, जबकि अगस्त और सितंबर में अलनीनो का असर दिखाई दे सकता है. अगस्त और सितंबर के महीने में बारिश सामान्य से कम होने की आईएमडी ने संभावना जताई है.
जून से सितंबर के बीच सामान्य तौर पर 87 सेंटीमीटर बारिश होती है. आईएमडी द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि भारत में मानसून का लोंग पीरियड एवरेज (Long Period Average) 1971 से 2020 के बीच 87 सेंटीमीटर रहा है.
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 96-104 प्रतिशत बारिश को सामान्य माना जाता है, जबकि 90 से 95 को सामान्य से नीचे, 90 से नीचे को कम, 105 से 110 को सामान्य से अधिक और 110 से अधिक को अत्याधिक माना जाता है. हालांकि आईएमडी ने कहा है कि मई के आखिरी हफ्ते में मानसून को लेकर अपडेटेड फोरकास्ट जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Weather Forecast : दिल्ली एनसीआर में चढ़ा पारा, 40 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान
आईएमडी के मुताबिक, पूर्व मध्य भारत, पूर्वोत्तर भारत और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. उत्तर पश्चिम भारत के कुछ क्षेत्रों और पश्चिम मध्य भारत के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है.
![ncr news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/delncrgzbjunejulymonsoon7206664_12042023202822_1204f_1681311502_460.jpg)
ये भी पढ़ें : Rain in Delhi: राजधानी में मौसम खुशनुमा, बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत, परेशानियां भी बढ़ी