नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के द्वारा दसवीं और बारहवीं क्लास की बोर्ड परीक्षा आयोजित कराई जा रही है. एक तरफ जहां 10वीं क्लास की परीक्षा 21 मार्च को गणित विषय के पेपर के साथ खत्म हो जाएगी. वहीं 12वीं क्लास की परीक्षा अभी 5 अप्रैल तक जारी रहेगी. बहरहाल, सोमवार को सीबीएसई द्वारा 12वीं क्लास के छात्रों के लिए राजनीति विज्ञान (Poltical science) का पेपर आयोजित किया गया.
यह पेपर सुबह 10.30 से लेकर दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित किया गया. परीक्षा सेंटर में छात्रों को सुबह 10.15 बजे क्वेश्चन पेपर दिया गया. इस दौरान परीक्षा हॉल में मौजूद शिक्षक ने छात्रों से कहा कि वह पेपर पहले ठीक से पढ़ ले, क्योंकि इसके लिए 15 मिनट का समय दिया गया है. इसके बाद छात्रों ने 10.30 बजे से प्रश्नों का उत्तर लिखना शुरू किया.
जम्मू कश्मीर से कब हटी धारा 370: 12वीं के छात्रों से पॉलिटिकल साइंस के पेपर में जम्मू कश्मीर से संबंधित सवाल पूछे गए. छात्रों से पूछा गया कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 कब हटाई गई?. इस सवाल के लिए छात्रों को 4 ऑप्शन भी दिए गए. साथ ही नेपाल और भारत के संबंध पर भी आधारित सवाल पूछे गए. इसके अलावा भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आतंकवाद कितना खतरा साबित हो सकता है?. राष्ट्रीय सुरक्षा से आप क्या समझते हैं?. गुट निरपेक्षता से आप क्या समझते हैं?. जैसे कई अन्य आसान सवाल पूछे गए. वहीं कुछ सवाल मैप से आधारित थे. परीक्षा में कुल 80 नंबर के 30 क्वेश्चन पूछे गए.
ये भी पढ़ें: World Sparrow Day 2023: दिल्ली में गौरैया की चहचहाहट क्यों हुई गायब, जानिए डॉ फैयाज खुदसर से..
बता दें, परीक्षा केंद्र से बाहर आने के बाद छात्र-छात्राओं में काफी खुश का माहौल देखा गया. इस दौरान एक छात्र ने बताया कि इतना आसान पेपर आ जाएगा, इसकी उम्मीद नहीं थी. 1 और 2 नंबर के सवाल बेहद ही आसान थे. इसके अलावा शॉर्ट और लॉन्ग क्वेश्चन भी आसान ही थे. एक अन्य छात्रा ने बताया कि जो स्कूल से स्पोर्ट मैटेरियल दिया गया, उनसे करीब 60 फीसदी सवाल आए हैं. साथ ही जो सिलेबस शिक्षकों द्वारा कवर कराया गया, अधिकतर सवाल वहीं से पूछे गए.
ये भी पढ़ें: CBSE Board Exam: सीबीएसई 10वीं का विज्ञान पेपर आया आसान, छात्र बोले 80 में से 60 नंबर पक्के