ETV Bharat / state

लक्ष्यद्वीप जाना चाहते हैं तो दिल्ली से यह हैं व्यवस्था, जानें कितना आएगा खर्च - मोदी का लक्षद्वीप दौरा

Delhi to Lakshadweep: लक्षद्वीप कैसे जाएं? क्या वहां कोई ट्रेन जाती है? क्या ऐसी कोई उड़ान है जो लक्षद्वीप तक पहुंच सकती है? यदि हाँ, तो कितना समय लगेगा? कितना होगा किराया? उस तक कैसे पहुंचा जा सकता है? ये सारे सवाल तूफान की लहरों की तरह आम लोगों के मन में उठ रहे हैं. इन सवालों का जवाब जानने के लिए पढ़िए यह आर्टिकल.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 9, 2024, 2:16 PM IST

नई दिल्ली: देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का लक्षद्वीप दौरा और उसके बाद मालदीव सरकार के अधिकारियों द्वारा की गई टिप्पणी के बाद से लक्षद्वीप चर्चा का विषय बन गया है. हर कोई इस आइलैंड पर जाकर वहां की खूबसूरती देखना चाहता है. देश का हर व्यक्ति इस अद्भुत जगह को अपने भीतर अनुभव करना चाहता है, जैसा कि पीएम मोदी ने किया था. तो चलिए जानते दिल्ली से लक्षद्वीप कैसे पहुंचे.

भारत का सबसे छोटा संघ राज्यक्षेत्र लक्षद्वीप
भारत का सबसे छोटा संघ राज्यक्षेत्र लक्षद्वीप

लक्षद्वीप के लिए ट्रेन का सफर: देश के किसी भी कोने से लक्षद्वीप जाने के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है. इसके लिए आपको केरल के एर्नाकुलम साउथ रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा. वहां से आपको समुद्री और हवाई मार्ग से लक्षद्वीप पहुंचना होगा. अगर दिल्ली की बात करें तो एर्नाकुलम जाने के लिए कई ट्रेनें हैं, जिनमें से कुछ का जिक्र करना जरूरी है. इनमें नई दिल्ली से एर्नाकुलम तक हिमसागर एक्सप्रेस, निज़ामुद्दीन से मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस, केरल एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन त्रिवनंतपुरम एसएफ एक्सप्रेस, निजामुद्दीन एर्नाकुलम प्रमुख हैं.

दिल्ली से केरल एर्नाकुलम तक का सफर

  • 12618 मंगला लक्ष्यद्वीप एक्सप्रेस दिल्ली के हजरत निजाम्मुद्दीन रेलवे स्टेशन से सुबह 5.40 बजे चलती है. यह ट्रेन फरीदाबाद, मथुरा, आगरा, मुरैना, ग्वालियर, झांसी, भोपाल, इटारसी, इटारसी, भुसावल, नासिक, रत्नागिरि समेत अन्य रेलवे स्टेशन होते हुए तीसरे दिन सुबह 7.30 बजे एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है.
  • 12626 केरला एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन रात 8.10 बजे चलती है. मथुरा, आगरा, ग्वालियर, झांसी, बिना, भोपाल, इटारसी, नागपुर, सेवाग्राम, चंद्रपुर समेत अन्य रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए तीसरे दिन रात 9.50 बजे त्रिवनंतपुरम सेंट्ल पहुंचती है.
  • हजरत निजामुद्दीन त्रिवनंतपुरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, केरल संपर्कक्रांति व निजामुद्दीन इरनाकुलम एक्सप्रेस चली है. इन ट्रेनों में स्लीपर कोच का किराया 900 से 1000 रुपये के बीच है. थर्ड एसी का किराया करीब 2500 रुपये, सेकेंड एसी का किराया 3500 से 3700 रुपये और फस्ट एसी का किराया करीब 62 सौ रुपये है.
    यहां 32 द्वीपों के क्षेत्र में 36 द्वीप हैं
    यहां 32 द्वीपों के क्षेत्र में 36 द्वीप हैं

कोच्ची से हेलीकाप्टर या नाव से जाना होगा लक्ष्यद्वीपः ट्रेन से एर्नाकुलम या त्रिवनंतपुरम पहुंचने के बाद या हेलीकाप्टर या नाव से लक्ष्यद्वीप जाना पड़ता है. हेलीकाप्टर से करीब करीब डेढ़ घंटे का वक्त लगता है, जिसका किराया करीब पांच से छह जहार रुपये होता है. जबकि कोच्ची से लक्ष्यदीप के लिए नाव का किराया फस्ट क्लास में तीन से पांच हजार रुपये और सेकेंड क्लास में 22 सौ से 25 सौ रुपये है. यदि कोई लक्ष्यदीप जाने की योजना बना रहे हैं तो कम से कम पांच दिन का समय लेकर जाएं, जिससे अच्छी तरह लक्ष्यद्वीप घूम सकें.

हवाई यात्रा द्वारा लक्षद्वीप का सफर: आप दिल्ली से सीधी उड़ान द्वारा लक्षद्वीप के अगत्ती हवाई अड्डे तक पहुंच सकते हैं. आप पहले कोच्चि और फिर लक्षद्वीप जा सकते हैं. हालांकि, कई एयरलाइन कंपनियां दिल्ली से लक्षद्वीप के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध करा रही हैं. लेकिन सीधी यात्रा में आपको दो से तीन बार रुकना पड़ सकता है. जिससे फ्लाइट का सफर भी दो से तीन दिन में पूरा हो जाएगा.

लक्ष्यद्वीप की सुंदरता
लक्ष्यद्वीप की सुंदरता

लक्ष्यद्वीप का मौसमः दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की सर्द पड़ रही है. लेकिन यहां पर तापमान सर्दियों में भी 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. चारों तरफ से समुद्र से घिरे लक्ष्यद्वीप में सर्दी नहीं है. सामान्य मौसम होने के कारण सर्दियों में यहां घूमना बेहद अच्छा महसूस कराता है.

नई दिल्ली: देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का लक्षद्वीप दौरा और उसके बाद मालदीव सरकार के अधिकारियों द्वारा की गई टिप्पणी के बाद से लक्षद्वीप चर्चा का विषय बन गया है. हर कोई इस आइलैंड पर जाकर वहां की खूबसूरती देखना चाहता है. देश का हर व्यक्ति इस अद्भुत जगह को अपने भीतर अनुभव करना चाहता है, जैसा कि पीएम मोदी ने किया था. तो चलिए जानते दिल्ली से लक्षद्वीप कैसे पहुंचे.

भारत का सबसे छोटा संघ राज्यक्षेत्र लक्षद्वीप
भारत का सबसे छोटा संघ राज्यक्षेत्र लक्षद्वीप

लक्षद्वीप के लिए ट्रेन का सफर: देश के किसी भी कोने से लक्षद्वीप जाने के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है. इसके लिए आपको केरल के एर्नाकुलम साउथ रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा. वहां से आपको समुद्री और हवाई मार्ग से लक्षद्वीप पहुंचना होगा. अगर दिल्ली की बात करें तो एर्नाकुलम जाने के लिए कई ट्रेनें हैं, जिनमें से कुछ का जिक्र करना जरूरी है. इनमें नई दिल्ली से एर्नाकुलम तक हिमसागर एक्सप्रेस, निज़ामुद्दीन से मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस, केरल एक्सप्रेस, हजरत निजामुद्दीन त्रिवनंतपुरम एसएफ एक्सप्रेस, निजामुद्दीन एर्नाकुलम प्रमुख हैं.

दिल्ली से केरल एर्नाकुलम तक का सफर

  • 12618 मंगला लक्ष्यद्वीप एक्सप्रेस दिल्ली के हजरत निजाम्मुद्दीन रेलवे स्टेशन से सुबह 5.40 बजे चलती है. यह ट्रेन फरीदाबाद, मथुरा, आगरा, मुरैना, ग्वालियर, झांसी, भोपाल, इटारसी, इटारसी, भुसावल, नासिक, रत्नागिरि समेत अन्य रेलवे स्टेशन होते हुए तीसरे दिन सुबह 7.30 बजे एर्नाकुलम रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है.
  • 12626 केरला एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन रात 8.10 बजे चलती है. मथुरा, आगरा, ग्वालियर, झांसी, बिना, भोपाल, इटारसी, नागपुर, सेवाग्राम, चंद्रपुर समेत अन्य रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए तीसरे दिन रात 9.50 बजे त्रिवनंतपुरम सेंट्ल पहुंचती है.
  • हजरत निजामुद्दीन त्रिवनंतपुरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, केरल संपर्कक्रांति व निजामुद्दीन इरनाकुलम एक्सप्रेस चली है. इन ट्रेनों में स्लीपर कोच का किराया 900 से 1000 रुपये के बीच है. थर्ड एसी का किराया करीब 2500 रुपये, सेकेंड एसी का किराया 3500 से 3700 रुपये और फस्ट एसी का किराया करीब 62 सौ रुपये है.
    यहां 32 द्वीपों के क्षेत्र में 36 द्वीप हैं
    यहां 32 द्वीपों के क्षेत्र में 36 द्वीप हैं

कोच्ची से हेलीकाप्टर या नाव से जाना होगा लक्ष्यद्वीपः ट्रेन से एर्नाकुलम या त्रिवनंतपुरम पहुंचने के बाद या हेलीकाप्टर या नाव से लक्ष्यद्वीप जाना पड़ता है. हेलीकाप्टर से करीब करीब डेढ़ घंटे का वक्त लगता है, जिसका किराया करीब पांच से छह जहार रुपये होता है. जबकि कोच्ची से लक्ष्यदीप के लिए नाव का किराया फस्ट क्लास में तीन से पांच हजार रुपये और सेकेंड क्लास में 22 सौ से 25 सौ रुपये है. यदि कोई लक्ष्यदीप जाने की योजना बना रहे हैं तो कम से कम पांच दिन का समय लेकर जाएं, जिससे अच्छी तरह लक्ष्यद्वीप घूम सकें.

हवाई यात्रा द्वारा लक्षद्वीप का सफर: आप दिल्ली से सीधी उड़ान द्वारा लक्षद्वीप के अगत्ती हवाई अड्डे तक पहुंच सकते हैं. आप पहले कोच्चि और फिर लक्षद्वीप जा सकते हैं. हालांकि, कई एयरलाइन कंपनियां दिल्ली से लक्षद्वीप के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध करा रही हैं. लेकिन सीधी यात्रा में आपको दो से तीन बार रुकना पड़ सकता है. जिससे फ्लाइट का सफर भी दो से तीन दिन में पूरा हो जाएगा.

लक्ष्यद्वीप की सुंदरता
लक्ष्यद्वीप की सुंदरता

लक्ष्यद्वीप का मौसमः दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की सर्द पड़ रही है. लेकिन यहां पर तापमान सर्दियों में भी 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. चारों तरफ से समुद्र से घिरे लक्ष्यद्वीप में सर्दी नहीं है. सामान्य मौसम होने के कारण सर्दियों में यहां घूमना बेहद अच्छा महसूस कराता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.