नई दिल्लीः आज देश भर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. वहीं कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. जगह जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई और हुड़दंगियों पर खासा नजर रखी गई है. जबकि कुछ जगहों पर लोग खुल कर होली खेलते नजर आए, एक दूसरे से गले मिलते नजर आए और गुलाल लगाते नजर आए.
यह भी पढ़ेंः-होली पर पूर्वी दिल्ली पुलिस रही मुस्तैद, ड्रोन की मदद से की गई निगरानी
इसी बीच दिल्ली की मशहूर सदर बाजार में होली को लेकर भीड़ देखी गई. लोग कोरोना नियमों का उलंघन करते नजर आए. यहां एक तरफ लोग लापरवाही करते दिखाई दिए, तो वहीं कोरोना नियमों का पालन करवाने के लिए प्रशासन की टीम भी नदारद रही. जबकि अन्य जगहों पर दिल्ली पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई.
यह भी पढ़ेंः-होली के मौके पर अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम