ETV Bharat / state

Himachal Governor in Hospital: शिव प्रताप शुक्ला की बिगड़ी तबीयत, कैलाश हॉस्पिटल में चल रहा इलाज

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को लेकर बड़ी सबर सामने आई है. तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रविवार देर रात राज्यपाल अस्पताल पहुंचे थे. फिलहाल उन्हें आईसीयू मे रखा गया है, जहां उनकी हालत बेहतर बताई जा रही है.

शिव प्रताप शुक्ला
शिव प्रताप शुक्ला
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 11:34 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-27 स्थित कैलास अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला आ गए. अस्पताल के बड़े डाक्टरों ने उनकी जांच शुरू की तो उन्होंने सीने मे दर्द की शिकायत बताई, जिसपर उन्हें तत्काल आईसीयू मे भर्ती किया गया. जानकारी के अनुसार राज्यपाल रविवार देर रात अस्पताल पहुंचे थे. फिलहाल उन्हें आईसीयू मे रखा गया है, जहां उनकी हालत बेहतर बताई जा रही है.

डाक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है. चिकित्सकों के अनुसार, सीने में दिक्कत होने के बाद राज्यपाल परिवार के सदस्यों के साथ अस्पताल पहुंचे थे. अब उनकी स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रही है. राज्यपाल की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर उनके करीबियों और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने उनका हालचाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की कामना की. कैलास अस्पताल के एडमिनिस्ट्रेशन हेड वी बी जोशी का कहना है कि राज्यपाल की तबीयत बेहतर है. उम्मीद है कि देर शाम तक उनको डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. डाक्टरों की टीम उनकी निगरानी में लगी हुई है, किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है.

ये भी पढ़ें: Delhi Excise scam : सिसोदिया की कोर्ट में पेशी आज, आरोप साबित होने पर हो सकती है इतने साल की सजा

दिल्ली दौरे पर बिगड़ी तबीयत: हिमाचल प्रदेश के गवर्नर और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शिव प्रताप शुक्ला इस समय दिल्ली दौरे पर हैं. उन्होंने रविवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को चंबा रुमाल भी भेंट किया था. हालांकि इसके कुछ ही घंटे बाद उन्हें सीने में तकलीफ महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान राज्यपाल का हालचाल जानने स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा भी कैलास अस्पताल पहुंचे. बता दें कि शिव प्रताप शुक्ला हिमाचल प्रदेश के 29वें राज्यपाल हैं.

ये भी पढ़ें: Manish Sisodia's arrest case: गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी मुख्यालय के बाहर AAP का शक्ति प्रदर्शन

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-27 स्थित कैलास अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला आ गए. अस्पताल के बड़े डाक्टरों ने उनकी जांच शुरू की तो उन्होंने सीने मे दर्द की शिकायत बताई, जिसपर उन्हें तत्काल आईसीयू मे भर्ती किया गया. जानकारी के अनुसार राज्यपाल रविवार देर रात अस्पताल पहुंचे थे. फिलहाल उन्हें आईसीयू मे रखा गया है, जहां उनकी हालत बेहतर बताई जा रही है.

डाक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है. चिकित्सकों के अनुसार, सीने में दिक्कत होने के बाद राज्यपाल परिवार के सदस्यों के साथ अस्पताल पहुंचे थे. अब उनकी स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रही है. राज्यपाल की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर उनके करीबियों और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने उनका हालचाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की कामना की. कैलास अस्पताल के एडमिनिस्ट्रेशन हेड वी बी जोशी का कहना है कि राज्यपाल की तबीयत बेहतर है. उम्मीद है कि देर शाम तक उनको डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. डाक्टरों की टीम उनकी निगरानी में लगी हुई है, किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है.

ये भी पढ़ें: Delhi Excise scam : सिसोदिया की कोर्ट में पेशी आज, आरोप साबित होने पर हो सकती है इतने साल की सजा

दिल्ली दौरे पर बिगड़ी तबीयत: हिमाचल प्रदेश के गवर्नर और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शिव प्रताप शुक्ला इस समय दिल्ली दौरे पर हैं. उन्होंने रविवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को चंबा रुमाल भी भेंट किया था. हालांकि इसके कुछ ही घंटे बाद उन्हें सीने में तकलीफ महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान राज्यपाल का हालचाल जानने स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा भी कैलास अस्पताल पहुंचे. बता दें कि शिव प्रताप शुक्ला हिमाचल प्रदेश के 29वें राज्यपाल हैं.

ये भी पढ़ें: Manish Sisodia's arrest case: गिरफ्तारी के विरोध में बीजेपी मुख्यालय के बाहर AAP का शक्ति प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.