नई दिल्ली: दिल्ली में आई कोरोना की चौथी की लहर ने होटल, बैंक्वेट हॉल और खुले मैदान से लेकर इंडोर स्टेडियम तक को कोरोना अस्पतालों में तब्दील करने पर मजबूर कर दिया. इन सब जगहों पर दिल्ली सरकार की तरफ से कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं. इन कोविड केयर सेंटर्स में कोरोना से संक्रमित ऐसे मरीजों का इलाज होता है, जिनमें हल्के या मध्यम लक्षण हों.
ये भी है खबर- 2 से 3 दिन में खत्म हो जाएगा कोविशिल्ड का स्टॉक : सत्येंद्र जैन
यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हैं कुल 850 बेड्स
इन सभी कोविड केयर सेंटर्स में ICU और वेंटिलेटर की व्यवस्था के अलावा, कोरोना मरीजों के इलाज की हर वो व्यवस्था उपलब्ध होती है, जो अस्पतालों में मुहैया कराई जाती है. यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में कुल 850 बेड्स की व्यवस्था है. इनमें से 550 बेड्स ऑक्सीजन वाले हैं और वर्तमान समय में यहां 89 मरीज भर्ती हैं.
GTB अस्पताल के साथ अटैच है ये सेंटर
इस कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था डॉक्टर्स फॉर यू संस्था के जिम्मे है. इस संस्था की तरफ से यहां की इंचार्ज डॉक्टर सौम्या सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि एक समय में यहां सबसे ज्यादा 110 मरीज भर्ती रहे हैं और अब तक भर्ती और डिस्चार्ज हो चुके कुल मरीजों की संख्या 290 के लगभग है. इसे GTB अस्पताल के साथ अटैच किया गया है.
मरीजों के मनोरंजन के लिए लगे हैं टीवी स्क्रीन
डॉक्टर सौम्या सिंह ने बताया कि यहां भर्ती किसी मरीज को अगर आईसीयू या वेंटीलेटर की जरूरत पड़ती है, तो उन्हें एंबुलेंस के जरिए जीटीबी अस्पताल भेजा जाता है. इलाज के दौरान मरीज पर बीमारी हावी ना हो, इसके लिए मनोरंजन की भी व्यवस्था है. अलग-अलग टीवी स्क्रीन लगाए गए हैं, जिन पर फिल्में और म्यूजिक चलती रहती है. डॉक्टर भी मरीजों से बात करते रहते हैं.
हर 15 मरीज पर एक डॉक्टर की व्यवस्था
यहां हर 15 मरीज पर एक डॉक्टर और उससे दोगुने नर्सिंग स्टाफ हैं. डॉक्टर सौम्या सिंह ने बताया कि यहां मरीजों को सुबह काढ़ा दिया जाता है, फिर नाश्ता, दिन का लंच और फिर रात में डिनर की व्यवस्था होती है. यहां ज्यादातर बेड्स पर कंसंट्रेटर के जरिए ऑक्सीजन सप्लाई होती है, साथ ही सिलेंडर भी की भी व्यवस्था है. आगामी दिनों में यहां ऑक्सीजन का प्लांट भी लगने वाला है.
डॉक्टर्स के रहने-खाने की भी है इंतजाम
यहां काम कर रहे डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ्स के लिए रहने और खाने की व्यवस्था भी यहां यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ही की गई है. आपको बता दें कि दिल्ली में अभी जितने कोविड केयर सेंटर्स हैं, उन सभी को मिलाकर कुल 5525 बेड्स हैं, जिनमें से 607 पर मरीज हैं और 4918 बेड्स अभी खाली हैं.