नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना (Aam Aadmi Party leader Atishi Marlena) ने कहा कि भाजपा गुजरात और देशवासियों को मोरबी पुल पुनर्निर्माण में हुए भ्रष्टाचारों का जवाब दे. भाजपा देशवासियों के पांच सवालों का जवाब दे. पहला पुल के पुनर्निर्माण का काम घड़ी और सीएफएल बल्ब बनाने वाली कंपनी को क्यों दिया? जिसके पास सिविल इंजीनियरिंग, ब्रिज बनाने, हाईवे बनाने का कोई एक्सपीरियंस नहीं है। बिना एक्सपीरियंस वाली कंपनी को मोरबी के पुल का पुनर्निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट क्यों दिया? दूसरा सवाल, मोरबी के पुल के पुनर्निर्माण का कांट्रेक्ट बिना टेंडर की प्रक्रिया के क्यों अवार्ड किया गया?
तीसरा जब पुल का पुनर्निर्माण 8 महीने में होना था तो मात्र 5 महीने में उस पुल को क्यों खोला गया? किसके दबाव में उस पुल को समय से पहले खोला गया? चौथा सवाल, जिस कंपनी को पुल के पुनर्निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट मिला, उस कंपनी ने आज तक भारतीय जनता पार्टी को कितना चंदा दिया है? उस कंपनी के भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ क्लोज लिंक है, उन नेताओं का नाम सामने रखे जाएं. पूरा देश यह जानना चाह रहा है कि इस कंपनी का भारतीय जनता पार्टी से क्या संपर्क है? किन नेताओं से सांठगांठ है? पांचवां सवाल, एफआईआर में जिस कंपनी को ठेका मिला है, उस कंपनी के मालिक का नाम क्यों नहीं है? वहां पर टिकट बेचने वाले और सिक्योरिटी गार्डों का नाम एफआईआर में है. भाजपा बताए कि उस कंपनी के मालिक का नाम एफआईआर में क्यों नहीं है? उस कंपनी के मालिक को भारतीय जनता पार्टी द्वारा क्यों बचाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Gujarat Bridge Collapse : पीएम मोदी ने किया मोरबी घटनास्थल का मुआयना, घायलों और पीड़ितों से पूछा हाल
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और विधायक आतिशी मार्लेना (MLA Atishi Marlena) ने पार्टी मुख्यालय में मंगलवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मोरबी में दो दिन पहले दिल दहलाने वाली घटना हुई. पुल टूटने से सैकड़ों लोग नदी में गिर गए. इस घटना में 130 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो गई और कई लोग घायल हुए हैं. अभी तक उनका इलाज चल रहा है. कई लोग अभी भी अपनी जान बचाने के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. जिन-जिन परिवारों ने किसी को खोया है, उनके साथ पूरे देश की सहानुभूति है.
पूरा देश सवाल पूछ रहा है कि मोरबी का यह पुल कैसे टूटा? मोरबी का पुल टूटने के पीछे किसका हाथ है? भाजपा की गुजरात सरकार को मोरबी के पुल के बारे में सवालों का जवाब तो देना पड़ेगा. भारतीय जनता पार्टी का कैसा भ्रष्टाचार था, जिसकी वजह से 130 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं? भारतीय जनता पार्टी की गुजरात सरकार ने कैसा भ्रष्टाचार किया कि सैकड़ों लोग घायल हो गए और 130 लोगों से ज्यादा की जान चली गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप