ETV Bharat / state

Delhi NCR POLLUTION: फिर ऊपर बढ़ रहा प्रदूषण का ग्राफ, Red Zone में कई इलाकों का AQI - दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण ग्राफ बढ़ने लगा

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण ग्राफ बढ़ने लगा है. आलम ये है कि कई इलाकों का AQI रेड जोन में आ गया है. हालांकि दिल्ली की तुलना में गाजियाबाद और नोएडा की हवा थोड़ी बहुत साफ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 12:03 PM IST

नई दिल्ली: बढ़ती गर्मी और हवा में कम होती नमी के साथ दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण ग्राफ बढ़ने लगा है. हफ्ते भर पहले तक हवा की रफ्तार बढ़ने और बारिश से प्रदूषण कम हो गया था, लेकिन अब एक बार फिर हवा की रफ्तार सुस्त होने से दिल्ली एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ रहा है. एनसीआर में सबसे प्रदूषित इलाके एनएसआईटी द्वारका, जहांगीरपुरी मुंडका और आनंद विहार हैं. इन तमाम इलाकों का प्रदूषण स्तर रेड जोन (300 पार) में बरकरार है. प्रदूषण ज्यादा होने से दिल्ली में लोगों को सांस लेने में मुश्किल होती है और चारों तरफ प्रदूषण ही प्रदूषण होता है.

दिल्ली-NCR के प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर

दिल्ली के प्रमुख इलाके 'प्रदूषण स्तर'
अलीपुर 226
शादीपुर 279
डीटीयू दिल्ली 335
आईटीओ दिल्ली 275
सिरिफ्फोर्ट 219
मंदिर मार्ग 175
आरके पुरम 251
पंजाबी बाघ 211
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 188
नेहरू नगर 225
पटपड़गंज 237
डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज 192
अशोक विहार 223
जहांगीरपुरी 302
रोहिणी 237
विवेक विहार 213
नजफगढ़ 198
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 208
नरेला 212
ओखला फेस टू 2 214
मुंडका 345
बवाना 265
श्री औरबिंदो मार्ग 158
आनंद विहार 313
IHBAS दिलशाद गार्डन 179
गाज़ियाबाद के प्रमुख इलाके'प्रदूषण स्तर'
वसुंधरा 215
लोनी258
संजय नगर 221

नोएडा के प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर-

नोएडा के प्रमुख इलाके'प्रदूषण स्तर'
सेक्टर 62 187
सेक्टर 125 235
सेक्टर 1 184
सेक्टर 116 181

ये भी पढ़ें: Gold Rate Today : जानिए क्या है सोने-चांदी का भाव

Air quality Index की श्रेणी:- एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो अच्छा कहा जाता है. 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को ज्यादा खराब, 400-500 को गंभीर और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को बेहद गंभीर कहा जाता है.

ये भी पढ़ें: Earthquake In Bihar: बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.3

नई दिल्ली: बढ़ती गर्मी और हवा में कम होती नमी के साथ दिल्ली एनसीआर का प्रदूषण ग्राफ बढ़ने लगा है. हफ्ते भर पहले तक हवा की रफ्तार बढ़ने और बारिश से प्रदूषण कम हो गया था, लेकिन अब एक बार फिर हवा की रफ्तार सुस्त होने से दिल्ली एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ रहा है. एनसीआर में सबसे प्रदूषित इलाके एनएसआईटी द्वारका, जहांगीरपुरी मुंडका और आनंद विहार हैं. इन तमाम इलाकों का प्रदूषण स्तर रेड जोन (300 पार) में बरकरार है. प्रदूषण ज्यादा होने से दिल्ली में लोगों को सांस लेने में मुश्किल होती है और चारों तरफ प्रदूषण ही प्रदूषण होता है.

दिल्ली-NCR के प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर

दिल्ली के प्रमुख इलाके 'प्रदूषण स्तर'
अलीपुर 226
शादीपुर 279
डीटीयू दिल्ली 335
आईटीओ दिल्ली 275
सिरिफ्फोर्ट 219
मंदिर मार्ग 175
आरके पुरम 251
पंजाबी बाघ 211
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 188
नेहरू नगर 225
पटपड़गंज 237
डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज 192
अशोक विहार 223
जहांगीरपुरी 302
रोहिणी 237
विवेक विहार 213
नजफगढ़ 198
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 208
नरेला 212
ओखला फेस टू 2 214
मुंडका 345
बवाना 265
श्री औरबिंदो मार्ग 158
आनंद विहार 313
IHBAS दिलशाद गार्डन 179
गाज़ियाबाद के प्रमुख इलाके'प्रदूषण स्तर'
वसुंधरा 215
लोनी258
संजय नगर 221

नोएडा के प्रमुख इलाकों का प्रदूषण स्तर-

नोएडा के प्रमुख इलाके'प्रदूषण स्तर'
सेक्टर 62 187
सेक्टर 125 235
सेक्टर 1 184
सेक्टर 116 181

ये भी पढ़ें: Gold Rate Today : जानिए क्या है सोने-चांदी का भाव

Air quality Index की श्रेणी:- एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो अच्छा कहा जाता है. 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को ज्यादा खराब, 400-500 को गंभीर और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को बेहद गंभीर कहा जाता है.

ये भी पढ़ें: Earthquake In Bihar: बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.3

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.