नई दिल्ली: दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 401 से अधिक होने पर प्रदूषण बढ़ने पर बीते 22 दिसंबर को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का तीसरा चरण लागू कर दिया गया. एक्यूआई 451 से होने पर ग्रैप-4 लागू करने का प्रावधान है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से शनिवार शाम जारी आंकड़े देखें तो दिल्ली का एक्यूआई 450 दर्ज किया गया. यानी दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के स्तर के चलते ग्रैप-4 लागू होने की कगार पर है.
इससे पहले 5 नवंबर, 2023 को एक्यूआई 451 से अधिक होने पर ग्रैप-4 लागू किया गया था. हालांकि प्रदूषण कम होने पर 19 नवंबर को ग्रैप-4 की पाबंदियां हटा ली गईं थी. वहीं ग्रैप-3 की पाबंदियों के चलते दिल्ली में पेट्रोल के बीएस 3 और डीजल के बीएस 4 वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध है. साथ ही राष्ट्रीय प्रोजेक्ट के निर्माण को छोड़कर अन्य सभी तरह के निर्माण कार्य पर प्रतिबंध है.
-
#WATCH दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "काफी दिनों से दिल्ली मे हवा की स्थिति और प्रदूषण का स्तर ख़राब और बहुत ख़राब श्रेणी में था लेकिन कल से फिर दिल्ली में ठंड बढ़ने की वजह से AQI में बढ़ोतरी देखी जा रही है... पूरे दिल्ली NCR में इसी तरह की स्थिति बनी हुई है जिसे… pic.twitter.com/NLjwFmb9y5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "काफी दिनों से दिल्ली मे हवा की स्थिति और प्रदूषण का स्तर ख़राब और बहुत ख़राब श्रेणी में था लेकिन कल से फिर दिल्ली में ठंड बढ़ने की वजह से AQI में बढ़ोतरी देखी जा रही है... पूरे दिल्ली NCR में इसी तरह की स्थिति बनी हुई है जिसे… pic.twitter.com/NLjwFmb9y5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2023#WATCH दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, "काफी दिनों से दिल्ली मे हवा की स्थिति और प्रदूषण का स्तर ख़राब और बहुत ख़राब श्रेणी में था लेकिन कल से फिर दिल्ली में ठंड बढ़ने की वजह से AQI में बढ़ोतरी देखी जा रही है... पूरे दिल्ली NCR में इसी तरह की स्थिति बनी हुई है जिसे… pic.twitter.com/NLjwFmb9y5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 23, 2023
ग्रैप-4 में ये लगेंगी पाबंदिया: तापमान में गिरावट और हवा की रफ्तार कम होने के कारण प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. यदि दिल्ली एनसीआर में ग्रैप-4 लागू होता है तो दिल्ली में राष्ट्रीय निर्माण परियोजनाओं पर भी रोक लगा दी जाएगी. साथ ही ग्रैप-3 की सभी पाबंदियां जारी रहेंगी. हालांकि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि पर्यावरण विभाग के अधिकारियों से उनकी बात हुई है. अधिकारियों ने कहा है कि दो दिन में प्रदूषण के स्तर में गिरावट आने के आसार हैं.
-
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर और कोहरा छाया हुआ है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(ड्रोन वीडियो बारापुला फ्लाईओवर से सुबह 7:40 बजे ली गई है।) pic.twitter.com/DHHR2yc4MJ
">#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर और कोहरा छाया हुआ है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2023
(ड्रोन वीडियो बारापुला फ्लाईओवर से सुबह 7:40 बजे ली गई है।) pic.twitter.com/DHHR2yc4MJ#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर और कोहरा छाया हुआ है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 24, 2023
(ड्रोन वीडियो बारापुला फ्लाईओवर से सुबह 7:40 बजे ली गई है।) pic.twitter.com/DHHR2yc4MJ
यह भी पढ़ें-राजधानी हुई और 'सर्द', गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया एक्यूआई
उन्होंने कहा कि यदि प्रदूषण में गिरावट दर्ज की जाती है तो ग्रैप-4 लागू करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वहीं अगर एक्यूआई 400 से कम हो जाता है, तो ग्रैप-3 की भी पाबंदियों को हटाया जा सकता है, जिसके तहत निर्माण में छूट के साथ पेट्रोल की बीएस 3 व डीजल के बीएस 4 वाहनों के संचालन पर लगी रोक भी हटा ली जएगी.
यह भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस को लेकर केजरीवाल सरकार कराएगी शहर भर में पीडब्ल्यूडी की सड़कों का सौंदर्यीकरण