नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में सरकारी शराब की दुकानें खुलने थी, लेकिन सभी सरकारी शराब की दुकानों के बाहर हजारों की तादाद में भीड़ देखने को मिली. यही हालात ख्याला के विष्णु गार्डन में भी थे. जहां शराब की दुकान खुलने से पहले ही सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई.
सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए दुकान के बाहर बांस-बल्ली का प्रयोग कर बैरिकेडिंग बनाई गई थी. दुकानदारों की ओर से लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की अपील भी की गई, लेकिन जब लोग नहीं माने तो दुकान के ऑनर लोकेश ने दिल्ली पुलिस को फोन करके सहायता मांगी.
दिल्ली पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए कहा. वहीं जो लोग नहीं माने उन्हें बल प्रयोग करके खदेड़ा गया. शराब दुकान के कर्मचारी अजीत ने मामले की जानकारी अधिकारियों को दी, जिसके बाद दुकान को बंद कर दिया गया.
कुल मिलाकर देखा जाए तो ख्याला के विष्णु गार्डन में सरकारी शराब की दुकान के बाहर भी स्थिति पूरी राजधानी दिल्ली की तरह ही थी. लोगों की सैकड़ों की तादाद में लंबी कतार दुकान के बाहर थी. लोग बार-बार कहने के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं कर रहे थे.