ETV Bharat / state

सरकारी अस्पतालों में होगा 24 घंटे वैक्सीनेशन, दिल्ली सरकार का फैसला

author img

By

Published : Apr 5, 2021, 7:52 PM IST

वैक्सीनेशन में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार अब 24 घण्टे वैक्सीनेशन की शुरुआत करने जा रही है. कल से दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों के एक तिहाई वैक्सीनेशन सेंटर्स में 24 घंटे टीका लगाया जाएगा.

Government hospitals will have 24 hours vaccination
Government hospitals will have 24 hours vaccination

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए वैक्सीनेशन में लोगों की भागीदारी बढ़ाने की भी कोशिश हो रही है. इसी क्रम में दिल्ली सरकार ने अब 24 घंटे वैक्सीनेशन का फैसला किया है. दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में कल से 24 घंटे वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध होगी.

रात में खुले रहेंगे एक तिहाई सेंटर

दिल्ली सरकार की तरफ से इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. इसमें कहा गया है कि वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए वैक्सीनेशन की समय सीमा बढ़ाई जा रही है. इसके तहत, 6 अप्रैल से दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों के एक तिहाई वैक्सीनेशन सेंटर रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक भी खुले रहेंगे.

रात 9 से सुबह 9 तक वैक्सीनेशन

वर्तमान में दिल्ली के सभी अस्पतालों के वैक्सीनेशन सेंटर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक वैक्सीनेशन के लिए खुले रहते हैं. अब इनमें से एक तिहाई में रात में भी टीकाकरण होगा. इससे जुड़े आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी अस्पताल रात में वैक्सीनेशन की सुविधा को देखते हुए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें.

सीएम ने लिखा है पीएम को पत्र

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जल्द ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन देने की कोशिश में जुटी हुई है. इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भी लिखा है. मुख्यमंत्री ने मांग की है कि नए वैक्सीनेशन सेंटर खोलने से जुड़ी शर्तों में ढील दी जाए और वैक्सीनेशन की उम्र सीमा घटाई जाए.

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए वैक्सीनेशन में लोगों की भागीदारी बढ़ाने की भी कोशिश हो रही है. इसी क्रम में दिल्ली सरकार ने अब 24 घंटे वैक्सीनेशन का फैसला किया है. दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में कल से 24 घंटे वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध होगी.

रात में खुले रहेंगे एक तिहाई सेंटर

दिल्ली सरकार की तरफ से इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. इसमें कहा गया है कि वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए वैक्सीनेशन की समय सीमा बढ़ाई जा रही है. इसके तहत, 6 अप्रैल से दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों के एक तिहाई वैक्सीनेशन सेंटर रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक भी खुले रहेंगे.

रात 9 से सुबह 9 तक वैक्सीनेशन

वर्तमान में दिल्ली के सभी अस्पतालों के वैक्सीनेशन सेंटर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक वैक्सीनेशन के लिए खुले रहते हैं. अब इनमें से एक तिहाई में रात में भी टीकाकरण होगा. इससे जुड़े आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी अस्पताल रात में वैक्सीनेशन की सुविधा को देखते हुए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें.

सीएम ने लिखा है पीएम को पत्र

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जल्द ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन देने की कोशिश में जुटी हुई है. इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भी लिखा है. मुख्यमंत्री ने मांग की है कि नए वैक्सीनेशन सेंटर खोलने से जुड़ी शर्तों में ढील दी जाए और वैक्सीनेशन की उम्र सीमा घटाई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.