नई दिल्ली: राजधानी को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग बहुत पुरानी है उसे लेकर आंदोलन होते रहे हैं और चुनाव के समय हर दल के लिए यह एक महत्वपूर्ण हथियार बनता रहा है. अब जबकि चुनाव सर पर है आम आदमी पार्टी एक बार फिर से इस मुद्दे को उछाल रही है.
आम आदमी पार्टी मुख्यालय में बुधवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने ऐलान किया कि आम आदमी पार्टी पूर्ण राज्य के दर्जे के लिए वृहद आंदोलन करने जा रही है. उन्होंने कहा कि पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग नई नहीं है. इसके लिए लाल कृष्ण आडवाणी की मांग का जिक्र करते हुए गोपाल राय ने कहा कि आडवाणी जी ने भी दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग की थी.
उसके बाद भाजपा के मुख्यमंत्री रहे साहिब सिंह वर्मा और मदन लाल खुराना द्वारा भी इस बारे में की गई मांग का गोपाल राय ने जिक्र किया. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष में रहते हुए भी भाजपा पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग करती रही है. उन्होंने कहा कि अब भाजपा शाषित केंद्र सरकार या तो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दे या इसे लेकर की गई धोखाधड़ी के लिए दिल्ली की जनता से माफी मांगे.
'पूर्ण राज्य का दर्जा देने में हो रहा है दर्द'
गोपाल राय ने यहां तक कह दिया कि जिस तरह अंग्रेजों को देश को आजाद करने में दर्द हो रहा था उसी तरह भाजपा को दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने में दर्द हो रहा है. इस मांग को लेकर पार्टी द्वारा शुरू होने जा रहे आंदोलन में पार्टी के सभी फ्रंटल संगठनों और पार्टी के छात्र इकाई सीवाईएसएस की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.
'पार्टी CYSS विंग खड़ा कर रही है'
पूर्ण राज्य के दर्जे के लिए होने वाले आंदोलन के मद्देनजर पार्टी ने अपनी छात्र इकाई सीवाईएसएस को फिर से संगठित किया है. दिल्ली प्रदेश के लिए इस संगठन को पुनर्गठित किया गया है. गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया. साथ ही उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय और जामिया में भी सीवाईएसएस की टीम की घोषणा की. पार्टी दिल्ली के सातों जिलों में सीवाईएसएस का विंग खड़ा कर रही है. इस टीम का भी गोपाल राय में ऐलान किया.