नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में स्थित लैंडफिल साइट में मंगलवार की देर रात भीषण आग लग गई और खबर लिखे जाने तक आग को बुझाने का काम जारी है. मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियों द्वारा आग बुझाने का काम किया जा रहा है. इसे लेकर जब पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर निर्मल जैन से सवाल किया गया तो निर्मल जैन ने कहा कि कूड़े के ढेर में गैस के रिसाव के कारण आग लगने की घटना स्वाभाविक है और चिंता की कोई बात नहीं है.
यहां लगती रहती है आग
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर निर्मल जैन ने कहा कि मंगलवार की देर रात कूड़े के ढेर से गैस के रिसाव के कारण आग लग गई, जिसे बुझाने का काम चल रहा है. आग लगभग बुझा ली गई है लेकिन कूड़े के ढेर से अभी भी धुआं निकल रहा है.
नगर निगम और दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा जिसे बुझाया जा रहा है. कूड़े के ढेर में आग लगना एक स्वाभाविक घटना है क्योंकि कूड़े से कई प्रकार के गैस का रिसाव होता है. गैस के कारण आसानी से आग लग जाती है. चिंता की कोई बात नहीं है. मौके पर नगर निगम के कर्मचारी भी मौजूद है जो स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
जेसीबी मशीन से हटाया जा रहा कूड़ा
निर्मल जैन ने कहा कि कूड़े के ढेर को जेसीबी से हटाया जा रहा है, ताकि आग ना फैल सके. कूड़े के ढेर पर आग लगने की यह कोई नई घटना नहीं है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी ऐसी छोटी-मोटी आग लगती रही हैं. निगम के कर्मचारी वहां मुस्तैदी से काम कर रहे हैं और मैं खुद वहां का निरीक्षण करके आया हूं.