नई दिल्ली/गाजियाबाद: फिलिपींस में आयोजित 22वीं एशिया मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप (Asia Masters Athletics Championships) में गाजियाबाद की ऋचा सूद (Richa Sood) ने अपना परचम लहराया है. प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए ऋचा ने हैमर थ्रो (Hammer Throw game) में ब्रोंज मेडल जीता है. दरअसल, फिलीपींस के तारलाक में न्यू क्लार्क सिटी स्टेडियम में 22वीं एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. जो 8 से12 नवंबर, 2023 तक चला.
ऋचा ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि वे काफी खुश हैं, चैंपियनशिप में फिलिपींस की कंपीटीटर ने गोल्ड मेडल जबकि मलेशिया की कंपीटीटर ने सिल्वर मेडल हासिल किया है. रिचा सूद ने अपने मैडल को गाजियाबाद के प्रत्येक निवासी और खिलाड़ियों को डेडिकेट किया है. उन्होंने कहा कि मैं खेल में भविष्य ढूंढ रहे खिलाड़ियों को अपना मेडल डेडिकेट करती हूं.
जानिए क्या हैं हैमर थ्रो के नियम?
हैमर थ्रो, एथलेटिक्स में खेले जाने वाला खेल जिसमें फेंकने वाले घेरे के भीतर दो हाथों का उपयोग करके दूरी तक हथौड़ा फेंकते हैं. इसमें स्टील के तार से जुड़ी एक धातु की गेंद होती है जो ग्रिप के रूप में काम करती है. धातु की गेंद का आकार भी पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग होता है.
बता दें, रिचा सूद एथलीट और एजुकेशनिस्ट है. वर्ष 2022 में हैदराबाद में आयोजित हुए मास्टर वूमेन नेशनल चैंपियनशिप में रिचा सूद ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक जीता था. डिस्कस थ्रो के विभिन्न खेलों में रिचा लंबे वक्त से हिस्सा लेती आ रही हैं. रिचा बताती हैं कि खेल में ऑप्टिमम परफॉर्मेंस देने के लिए वह लगातार प्रैक्टिस करती हैं. वे खेल के प्रति महिलाओं को जागरूक भी करती हैं. रिचा का मानना है कि खेल एक महिला को सकारात्मक तौर पर मजबूत बनता है साथ ही आत्मविश्वास भरता है.