ETV Bharat / state

पड़ोसी ने शराब की बोतल से मारा है..., दिल्ली एम्स में गाजियाबाद के बच्चे की मौत के बाद वीडियो वायरल - एसीपी स्वतंत्र सिंह

गाजियाबाद के रहने वाले बच्चे की मौत दिल्ली के एम्स अस्पताल में हो गई, जिसकी सूचना पुलिस को शुक्रवार को मिली. जब पुलिस ने बच्चे के पोस्टमार्टम के लिए उसके अभिभावकों से संपर्क करना चाहा तो उनका दिल्ली का पता फर्जी निकला. वहीं छानबीन करते हुए पुलिस जब गाजियाबाद पहुंची तो उसके माता पिता फरार थे.

Ghaziabad child dies in Delhi AIIMS hospital
Ghaziabad child dies in Delhi AIIMS hospital
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 25, 2023, 7:13 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 8:05 PM IST

बच्चे की घायल अवस्था में वीडियो वायरल

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एम्स में मासूम की मौत का मामला सामने आया है, जो कथित रूप से गाजियाबाद का रहने वाला था. बच्चे की मौत से पहले का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह बता रहा है कि उसके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने उस पर शीशे की बोतल से हमला किया है. वीडियो में वह बुरी तरह घायल दिख रहा है. बच्चे की मां ने आरोप लगाया था कि पड़ोसी ने पहले भी बच्चे पर हमला किया था. इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

शराब की बोतल से किया हमला: मामला गाजियाबाद के खोड़ा इलाके का है. एसीपी स्वतंत्र सिंह के मुताबिक, सूचना मिली कि दिल्ली एम्स में एक बच्चे की मौत हुई. बच्चे की मां ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी ने शराब की बोतल से बच्चे पर हमला किया. कहा जा रहा है कि आरोपी इलाके का दबंग है, जिसके खिलाफ कोई नहीं बोलता. बीते 23 अगस्त को घायल बच्चे को एम्स में भर्ती कराया गया था. इसके बाद शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि गुरुवार को बच्चे की मौत हो गई. एसीपी ने बताया कि मामले में कुछ संदिग्ध बातें भी पता चली है और जांच की जा रही है.

बच्चे की मां

माता-पिता ने दिया गलत पता: बच्चे के अभिभावकों ने उसे एम्स में भर्ती कराते समय अपना पता न्यू अशोक नगर, दिल्ली का बताया था. जब शव के पोस्टमार्टम के लिए उन्हें संपर्क किया गया तो पता फर्जी निकला. इसके बाद दिल्ली पुलिस गाजियाबाद के खोड़ा थाने पर आई, जिसके बाद यह मामला सामने आया. बच्चे के माता-पिता के खोड़ा स्थित घर पर ताला बंद कर फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है, ताकि शव का पोस्टमार्टम कराया जा सके.

बच्चे की मौत का यह है कारण: एम्स से प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट में बच्चे की मृत्यु का कारण पेरेंटल नेग्लिजेंस बताया गया है. यह बच्चा 29 जुलाई, 2023 को गायब हो गया था, जिसके बाद परिजनों को यह 12 अगस्त को मिला था. इसके बाद 23 अगस्त को बच्चे को एम्स में भर्ती कराया गया. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में निर्माणाधीन बिल्डिंग की कंस्ट्रक्शन साइट पर तीन मजदूरों की करंट लगने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

नहीं किया जा रहा था एडमिट: वहीं, वायरल वीडियो को लेकर लोग कह रहे हैं कि जिस व्यक्ति ने बच्चे की यह हालत की है. उस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. एसीपी स्वतंत्र सिंह का कहना है कि खोड़ा पुलिस, दिल्ली पुलिस की पूरी तरह से मदद कर रही है. इस बीच बच्चे की मां का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पड़ोसी पर आरोप लगाते हुए दिख रही है. वीडियो में उसने यह भी कहा घायल बच्चे को एम्स में गाजियाबाद के पते पर भर्ती नहीं किया जा रहा था, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली का पता देकर बच्चे को एडमिट कराया, क्योंकि उनकी प्राथमिकता बच्चे की जान बचाना था.

यह भी पढ़ें-Viral Video: ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में बच्चे के साथ की गई मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बच्चे की घायल अवस्था में वीडियो वायरल

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एम्स में मासूम की मौत का मामला सामने आया है, जो कथित रूप से गाजियाबाद का रहने वाला था. बच्चे की मौत से पहले का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह बता रहा है कि उसके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने उस पर शीशे की बोतल से हमला किया है. वीडियो में वह बुरी तरह घायल दिख रहा है. बच्चे की मां ने आरोप लगाया था कि पड़ोसी ने पहले भी बच्चे पर हमला किया था. इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

शराब की बोतल से किया हमला: मामला गाजियाबाद के खोड़ा इलाके का है. एसीपी स्वतंत्र सिंह के मुताबिक, सूचना मिली कि दिल्ली एम्स में एक बच्चे की मौत हुई. बच्चे की मां ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी ने शराब की बोतल से बच्चे पर हमला किया. कहा जा रहा है कि आरोपी इलाके का दबंग है, जिसके खिलाफ कोई नहीं बोलता. बीते 23 अगस्त को घायल बच्चे को एम्स में भर्ती कराया गया था. इसके बाद शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि गुरुवार को बच्चे की मौत हो गई. एसीपी ने बताया कि मामले में कुछ संदिग्ध बातें भी पता चली है और जांच की जा रही है.

बच्चे की मां

माता-पिता ने दिया गलत पता: बच्चे के अभिभावकों ने उसे एम्स में भर्ती कराते समय अपना पता न्यू अशोक नगर, दिल्ली का बताया था. जब शव के पोस्टमार्टम के लिए उन्हें संपर्क किया गया तो पता फर्जी निकला. इसके बाद दिल्ली पुलिस गाजियाबाद के खोड़ा थाने पर आई, जिसके बाद यह मामला सामने आया. बच्चे के माता-पिता के खोड़ा स्थित घर पर ताला बंद कर फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है, ताकि शव का पोस्टमार्टम कराया जा सके.

बच्चे की मौत का यह है कारण: एम्स से प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट में बच्चे की मृत्यु का कारण पेरेंटल नेग्लिजेंस बताया गया है. यह बच्चा 29 जुलाई, 2023 को गायब हो गया था, जिसके बाद परिजनों को यह 12 अगस्त को मिला था. इसके बाद 23 अगस्त को बच्चे को एम्स में भर्ती कराया गया. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में निर्माणाधीन बिल्डिंग की कंस्ट्रक्शन साइट पर तीन मजदूरों की करंट लगने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

नहीं किया जा रहा था एडमिट: वहीं, वायरल वीडियो को लेकर लोग कह रहे हैं कि जिस व्यक्ति ने बच्चे की यह हालत की है. उस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. एसीपी स्वतंत्र सिंह का कहना है कि खोड़ा पुलिस, दिल्ली पुलिस की पूरी तरह से मदद कर रही है. इस बीच बच्चे की मां का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पड़ोसी पर आरोप लगाते हुए दिख रही है. वीडियो में उसने यह भी कहा घायल बच्चे को एम्स में गाजियाबाद के पते पर भर्ती नहीं किया जा रहा था, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली का पता देकर बच्चे को एडमिट कराया, क्योंकि उनकी प्राथमिकता बच्चे की जान बचाना था.

यह भी पढ़ें-Viral Video: ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में बच्चे के साथ की गई मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Last Updated : Aug 25, 2023, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.