नई दिल्ली: कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं को पूर्वी दिल्ली लोकसभा में गौतम गंभीर ने भारी अंतर से परास्त किया. करीब 3 लाख 80 हजार के अंतर से विजयी हुए गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली में अपनी जीत से कई रिकॉर्ड भी बनाए.
भाजपा ने अपने सिटिंग एमपी महेश गिरी का टिकट काटकर गंभीर को टिकट दिया था और जीत से गंभीर ने उस विश्वास की लाज भी रख ली.
मिला जीत का प्रमाण पत्र
मतगणना की पूरी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद रात करीब 9 बजे पूर्वी दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी के. महेश ने गौतम गंभीर को जीत का प्रमाण पत्र दिया. पूर्वी दिल्ली के काउंटिंग सेंटर खेल गांव में गौतम गंभीर ने यह प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में सांसद बनने के बाद अपनी कई प्राथमिकताएं भी गिनाई.
गिनाई प्राथमिकताएं
गंभीर ने कहा कि हमारी यह जीत एक बड़ी अपॉर्चुनिटी के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है. काम की प्राथमिकताओं को लेकर गौतम गंभीर ने कहा कि मैं पहले दिन से जो कहता रहा हूं, वो चाहे गाजीपुर लैंडफिल साइट का मुद्दा हो या पूर्वी दिल्ली में महिला सुरक्षा का, यह हमारी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा.