नई दिल्ली: यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में जारी हुए एक नए फैसले से सिख समुदाय काफी नाराज है. वहां के पुलिस कर्मियों के लिए दाढ़ी और मूंछ कटवा कर रखना अनिवार्य कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार जो भी पुलिस के अधिकारियों दाढ़ी या मूंछ रखना चाहते हैं वो केवल दो इंच तक ही दाढ़ी या मूंछ रख सकते हैं.
मॉडर्न पुलिसिंग के तहत आदेशः अमेरिका में बसे सिख समुदाय काफी संख्या में युवा फौज सहित वहां की पुलिस फोर्स में भी कार्यरत हैं. अमेरिका में मोडर्न पुलिसिंग के तहत यह आदेश आया है कि कोई भी पुलिस कर्मचारी दो इंच से ज्यादा मूंछ और दाढ़ीं नहीं रख सकेगा. इस फरमान से विश्व के सभी सिख समुदाय, संगठन और संस्थाओं में काफी नाराजगी है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा की प्रबंधक कमेटी ने भी इसका कड़ा विरोध किया है. विरोध करते हुए कमेटी ने विदेश राज्य मंत्री एस जयशंकर को भी पत्र लिखा है.
ये भी पढ़ें: 1984 Anti Sikh Riots: कोर्ट ने जगदीश टाइटलर को भेजा समन, 5 अगस्त को कोर्ट में पेश होंगे
सिख धर्म की भावना आहतः सिख धर्म ने कहा कि इस फैसले से सिख धर्म की भावनाएं आहत हुई है. हरमीत सिंह कालका ने लिखा है कि यह नियम हमारे सिख धर्म की भावना के पूर्णतया खिलाफ है. भारत सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए सिख समुदाय को विशेष छूट का अनुरोध अमेरिकी सरकार से करे. साथ ही पूरे विश्व के सिख संगठनो व संस्थाओ से एकजुट होने की अपील की है. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रमुख हरमीत सिंह कालका ने बताया कि ऐसा ही कानून सन् 2016 में हमारे सिर पर बांधने वाली पगड़ी को लेकर भी आया था, लेकिन उस समय सिखों के भारी विरोध के चलते सरकार को इस कानून को वापस लेना पड़ा. हमे उम्मीद है कि न्यूयॉर्क सिटी में लागू होने वाले इस नियम में सिख समुदाय को छूट दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: 1984 Anti Sikh Riots: कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को कोर्ट से समन मिलने पर दंगा पीड़ितों ने कही ये बात