नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में अल्ट्रासाउंड को लेकर गर्भवती महिलाओं को सरकारी से लेकर ग़ैर सरकारी केंद्रों पर धक्के खाने पड़ रहे थे. उन्हें मोटी रकम देकर अल्ट्रासाउंड कराना पड़ता था. उनके लिए बड़ी खुशखबरी है. अब गर्भवती महिलाएं सरकारी के साथ प्राइवेट केंद्रों पर भी निशुल्क अल्ट्रासाउंड करा सकती हैं. यह योजना प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व के तहत अभियान चलाया गया है. यह जानकारी नोएडा के CMO सुनील शर्मा ने शनिवार को दी है.
निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा दो दिन मिलेगी: नोएडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि प्रत्येक माह की 9 और 24 तारीख हो यदि रविवार या अन्य कोई अवकाश ना हुआ तो अगले कार्य दिवस पर इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों के अलावा 30 स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सक के लिखे पर्चे के आधार पर महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए ई-वाउचर व क्यूआर कोड दिए जाएंगे.
स्वास्थ विभाग की तरफ से जिले में 280 निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. योजना से जुड़ने के लिए केंद्रों को 100 रुपए के स्टांप पेपर पर अनुबंध कराना होगा. अब तक आठ केंद्रों के साथ अनुबंध किया जा चुका है. अन्य केंद्रों को अप्रैल में अनिवार्य रूप से अनुबंध करना होगा. ऐसा नहीं करने पर विभाग की तरफ से नोटिस जारी किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: BJP attack on Kejriwal: शिक्षा को इवेंट मैनेजमेंट न बनाएं केजरीवाल, इसके गिरते स्तर को बचाएंः वीरेंद्र सचदेवा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना: नोएडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील शर्मा ने बताया की सुविधा उपलब्ध कराने वाले निजी केंद्रों को 255 रुपए का भुगतान किया जाएगा, जबकि एनएबीएल और एनएबीच से प्रमाणित केंद्रों को 300 रुपए का भुगतान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों पर जिन महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने की राय दी जाती है, उन्हें ई-वाउचर या क्यू -आरकोड दिया जाएगा.
लाभार्थी इसे केंद्र पर दिखाएंगे. स्कैन करते ही राशि केंद्र के खाते में पहुंच जाएगी. वहीं अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार हर साल करीब 30 हजार गर्भवती महिलाएं सरकारी केंद्रों पर पहुंचती है. सरकारी अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों की भीड़ से बचने के लिए हजारों महिलाएं निजी केंद्रों पर 800 से 1000 रुपए खर्च कर अल्ट्रासाउंड करवाती है. अब स्वास्थ विभाग की तरफ से 255 से 300 रुपए तक शुल्क निर्धारित किया गया है.
इसे भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में पकड़ी गई गांजे की बड़ी खेप, डेढ़ करोड़ का अवैध गांजा बरामद