ETV Bharat / state

Parking Facility: IGI एयरपोर्ट पर 3 दिन तक निजी वाहनों की पार्किंग फ्री

राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इन्टरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) के टर्मिनल (Terminal 3) फोरकोर्ट एरिया में मेंटेनेंस कार्य की वजह से टर्मिनल 3 (terminal 3) के लेन से मल्‍टीलेवल कार पार्किंग (multilevel parking) लेवल-1 को, कारों के लिए अस्‍थाई पर्किंग बनाया गया है, जहां पर गुरुवार से शनिवार तक शाम 4 बजे से 7 बजे तक निजी वाहनों की फ्री पार्किंग की जा सकेगी.

Free parking of private vehicles for three days at IGI Airport delhi
इंदिरा गांधी इन्टरनेशनल एयरपोर्ट
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 9:21 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल 3 (terminal 3) पर अगले तीन दिनों तक तीन-तीन घंटों के लिए मल्टीलेवल पार्किंग (multilevel parking) में निःशुल्क पार्किंग की सुविधा मिलेगी. यह सुविधा निजी वाहनों से पहुंचने वालों के लिए होगी, जो अपने किसी दोस्त या परिवार के सदस्य को लेने पहुंचेंगे. यह सुविधा तत्काल टर्मिनल के अराइवल एरिया के फोरकोर्ट (forecourt ) में चल रहे मेंटेनेंस कार्य के कारण दी जा रही है.

IGI एयरपोर्ट ऑपरेटर, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के अनुसार, यह सुविधा गुरुवार से शनिवार तक प्रतिदिन शाम 4 बजे से लेकर 7 बजे उपलब्ध होगी.यहां चल रहे मेंटनेंस कार्य की वजह से गुरुवार से टर्मिनल 3 की ओर जाने वाले कुछ रूट को डायवर्ट (route divert) किया गया है. इसमें फोरकोर्ट एरिया (forecourt area) भी है.

अस्‍थाई पर्किंग बनाया गया

आने वालों की सुविधा को देखते हुए टर्मिनल 3 (terminal 3) के लेन से मल्‍टीलेवल कार पार्किंग लेवल-1 को, कारों के लिए अस्‍थाई पर्किंग बनाया गया है, जहां पर निजी वाहन चालक तीन घंटे इंतजार कर सकते हैं. इस दौरान उनके किसी भी तरह का पार्किंग चार्ज नहीं लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- टैक्सीबोट के 1000 आपरेशन वाला विश्व का पहला एयरपोर्ट बना IGI

व्यावसायिक वाहनों जैसे, टैक्सियों के पार्क करने पर पहले की तरह पार्किंग चार्ज लिया जाएगा. संभवतः मेंटेनेंस तीन दिन में समाप्त हो जाएगा. इसलिए फिलहाल तीन दिन के लिए यह व्‍यवस्‍था रखी गई है. जरूरत पड़ने पर सुविधा को और बढ़ाया जा सकता है.

मदद के लिए होंगे सुरक्षाकर्मी

डायल (dial) के अनुसार, इस दौरान एयरपोर्ट (Airport) पर आने वाले अपने लोगों को लेने के लिए पहुंचने वालों की मदद के लिए लेन 3 में प्रवेश पर साइनेज लगाए गए हैं. साथ ही सुरक्षा कर्मी भी तैनात होंगे. ये वाहनों को मल्‍टीलेवल कार पार्किंग (multilevel parking) पहुंचने में मदद करेंगे.

ये भी पढ़ें- IGI एयरपोर्ट पर तैनात किए गए 200 से अधिक मार्शल

पैसेंजर एयरपोर्ट (Airport) के सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से भी अपडेट ले सकते हैं. मल्‍टीलेवल कार पार्किंग में लोगों की सुविधा के लिए एफ एंड बी काउंटर, एटीएम, वॉशरूम, बेबी केयर रूम, वेटिंग लाउंज, मोबाइल चार्जिंग स्टेशन जैसी कई सुविधाएं उपलब्‍ध हैं.

ये भी पढ़ें-सफदरजंग एयरपोर्ट पर लगी भीषण आग, दमकल की छह गाड़ियां मौके पर

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के IGI एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल 3 (terminal 3) पर अगले तीन दिनों तक तीन-तीन घंटों के लिए मल्टीलेवल पार्किंग (multilevel parking) में निःशुल्क पार्किंग की सुविधा मिलेगी. यह सुविधा निजी वाहनों से पहुंचने वालों के लिए होगी, जो अपने किसी दोस्त या परिवार के सदस्य को लेने पहुंचेंगे. यह सुविधा तत्काल टर्मिनल के अराइवल एरिया के फोरकोर्ट (forecourt ) में चल रहे मेंटेनेंस कार्य के कारण दी जा रही है.

IGI एयरपोर्ट ऑपरेटर, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के अनुसार, यह सुविधा गुरुवार से शनिवार तक प्रतिदिन शाम 4 बजे से लेकर 7 बजे उपलब्ध होगी.यहां चल रहे मेंटनेंस कार्य की वजह से गुरुवार से टर्मिनल 3 की ओर जाने वाले कुछ रूट को डायवर्ट (route divert) किया गया है. इसमें फोरकोर्ट एरिया (forecourt area) भी है.

अस्‍थाई पर्किंग बनाया गया

आने वालों की सुविधा को देखते हुए टर्मिनल 3 (terminal 3) के लेन से मल्‍टीलेवल कार पार्किंग लेवल-1 को, कारों के लिए अस्‍थाई पर्किंग बनाया गया है, जहां पर निजी वाहन चालक तीन घंटे इंतजार कर सकते हैं. इस दौरान उनके किसी भी तरह का पार्किंग चार्ज नहीं लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- टैक्सीबोट के 1000 आपरेशन वाला विश्व का पहला एयरपोर्ट बना IGI

व्यावसायिक वाहनों जैसे, टैक्सियों के पार्क करने पर पहले की तरह पार्किंग चार्ज लिया जाएगा. संभवतः मेंटेनेंस तीन दिन में समाप्त हो जाएगा. इसलिए फिलहाल तीन दिन के लिए यह व्‍यवस्‍था रखी गई है. जरूरत पड़ने पर सुविधा को और बढ़ाया जा सकता है.

मदद के लिए होंगे सुरक्षाकर्मी

डायल (dial) के अनुसार, इस दौरान एयरपोर्ट (Airport) पर आने वाले अपने लोगों को लेने के लिए पहुंचने वालों की मदद के लिए लेन 3 में प्रवेश पर साइनेज लगाए गए हैं. साथ ही सुरक्षा कर्मी भी तैनात होंगे. ये वाहनों को मल्‍टीलेवल कार पार्किंग (multilevel parking) पहुंचने में मदद करेंगे.

ये भी पढ़ें- IGI एयरपोर्ट पर तैनात किए गए 200 से अधिक मार्शल

पैसेंजर एयरपोर्ट (Airport) के सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से भी अपडेट ले सकते हैं. मल्‍टीलेवल कार पार्किंग में लोगों की सुविधा के लिए एफ एंड बी काउंटर, एटीएम, वॉशरूम, बेबी केयर रूम, वेटिंग लाउंज, मोबाइल चार्जिंग स्टेशन जैसी कई सुविधाएं उपलब्‍ध हैं.

ये भी पढ़ें-सफदरजंग एयरपोर्ट पर लगी भीषण आग, दमकल की छह गाड़ियां मौके पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.