ETV Bharat / state

Cataract Checkup Camp: जम जम फाउंडेशन द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया - सांसद मनोज तिवारी

राजधानी जम जम फाउंडेशन द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर लगाया गया. इस दौरान सांसद मनोज तिवारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को संबोधित किया.

Free Cataract Checkup Camp organized
Free Cataract Checkup Camp organized
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 7:49 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मल्कागंज क्षेत्र में जम जम फाउंडेशन द्वारा शनिवार को मल्कागंज में एक आई हॉस्पिटल के सौजन्य से निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर लगाया गया. इस दौरान जांच शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इसमें करीब 100 से भी ज्यादा लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई. वहीं 25 लोगों को मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए अगले सप्ताह अस्पताल आने की तारीख भी दी गई.

इस अवसर पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. उन्होंने लोगों से कहा कि अगली बार से शिविर में आने वाले मरीजों को चश्मे भी उपलब्ध कराएं जाएंगे. उनके अलावा मल्कागंज क्षेत्र की निगम पार्षद रेखा अमरनाथ ने कहा कि, आंखें कुदरत की सबसे बड़ी नेअमत है, जिसकी सभी को खयाल रखने की जरूरत होती है. बुजुर्गों को तो अपनी आंखों की देखभाल करना और भी जरूरी होता है, जिससे की मोतियाबिंद जैसी बीमारी का समय रहते उपचार कराके आंखों की रोशनी को बचाया जा सके.

यह भी पढ़ें-भारतीय जानता पार्टी ने प्रताप नगर में नेत्र जांच शिविर का किया आयोजन

जांच शिविर में जम जम फाउंडेशन के अध्यक्ष शमीम अहमद खान, संरक्षक बोर्ड के सदस्य उमेश माथुर कोषाध्यक्ष जहीर आलम, भाजपा मल्कागंज मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र महौर, सुमित भोजगी, मौहम्मद कामिल सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे. वहीं शमीम अहमद खान ने आई क्लीनिक से आए प्रेम जी, मोहम्मद मुजमील, सरवत, गुलिस्ता खान, हिफजा और इराम का धन्यवाद किया.

यह भी पढ़ें-Waterlogging in Delhi: बारिश के दौरान हर साल पानी-पानी दिल्ली, दो घंटे की धुल जाते हैं दावे

नई दिल्ली: दिल्ली के मल्कागंज क्षेत्र में जम जम फाउंडेशन द्वारा शनिवार को मल्कागंज में एक आई हॉस्पिटल के सौजन्य से निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर लगाया गया. इस दौरान जांच शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इसमें करीब 100 से भी ज्यादा लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई. वहीं 25 लोगों को मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए अगले सप्ताह अस्पताल आने की तारीख भी दी गई.

इस अवसर पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. उन्होंने लोगों से कहा कि अगली बार से शिविर में आने वाले मरीजों को चश्मे भी उपलब्ध कराएं जाएंगे. उनके अलावा मल्कागंज क्षेत्र की निगम पार्षद रेखा अमरनाथ ने कहा कि, आंखें कुदरत की सबसे बड़ी नेअमत है, जिसकी सभी को खयाल रखने की जरूरत होती है. बुजुर्गों को तो अपनी आंखों की देखभाल करना और भी जरूरी होता है, जिससे की मोतियाबिंद जैसी बीमारी का समय रहते उपचार कराके आंखों की रोशनी को बचाया जा सके.

यह भी पढ़ें-भारतीय जानता पार्टी ने प्रताप नगर में नेत्र जांच शिविर का किया आयोजन

जांच शिविर में जम जम फाउंडेशन के अध्यक्ष शमीम अहमद खान, संरक्षक बोर्ड के सदस्य उमेश माथुर कोषाध्यक्ष जहीर आलम, भाजपा मल्कागंज मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र महौर, सुमित भोजगी, मौहम्मद कामिल सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे. वहीं शमीम अहमद खान ने आई क्लीनिक से आए प्रेम जी, मोहम्मद मुजमील, सरवत, गुलिस्ता खान, हिफजा और इराम का धन्यवाद किया.

यह भी पढ़ें-Waterlogging in Delhi: बारिश के दौरान हर साल पानी-पानी दिल्ली, दो घंटे की धुल जाते हैं दावे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.