ETV Bharat / state

म्यामांर से दिल्ली आए चार यात्री कोरोना पॉजिटिव, RML अस्पताल में भर्ती - सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी

दिल्ली एयरपोर्ट पर म्यांमार से आए 4 पैसेंजर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सबको RML हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. वहीं, केस आने के बाद दिल्ली सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि, अब तक कोरोना को लेकर किसी तरह का दिशा-निर्देश नहीं जारी किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 7:31 PM IST

Updated : Dec 26, 2022, 10:10 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली एयरपोर्ट पर शुरू हुई कोविड टेस्ट में चार यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह सभी रविवार को म्यामांर से दिल्ली पहुंचे थे. दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से आने वाले यात्रियों की रैंडम जांच शुरू हुई है. रविवार को आए यात्रियों में से 450 की कोविड जांच हुई, जिनमें 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं.

पॉजिटिव आए यात्रियों को इलाज के लिए दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोमवार शाम तक एयरपोर्ट पर 690 यात्रियों की कोरोना जांच हुई. इनमें आधे फीसदी से कम यात्री संदिग्ध पाए गए. कोरोना के नए वेरिएंट BF7 के मामले सामने आने के बाद एक बार फिर से आईजीआई एयरपोर्ट पर जांच शुरू की गई है.

एयरपोर्ट पर जांच कर रही जेनस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर की संस्थापक डॉ. गौरी अग्रवाल के अनुसार, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के बाद प्रतिदिन आ रहे दो फीसदी यात्रियों की जांच की जा रही है. औसतन करीब 25000 यात्री आते हैं. पहले दिन जेनेस्ट्रिंग्स ने लगभग 110 जांच किए थे. रविवार तक जांच का आंकड़ा बढ़कर 450 हो गया. इनमें चार यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं, इनमें आधे फीसदी से भी कम यात्री संदिग्ध पाए जा रहे हैं. कोरोना का नया वेरिएंट बीएफ.7 विश्व के कई देशों में तेजी से फ़ैल रहा है.

दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार से कोरोना की जांच शुरू है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार से कोरोना की जांच शुरू है.

यह भी पढ़ेंः कोविड-19 से बेहतर सुरक्षा के लिए नेजल स्प्रे वैक्सीन सबसे अच्छा विकल्प

डरे नहीं, अलर्ट रहेंः दिल्ली में कोरोना का नया वेरिएंट फैले या इससे किसी प्रकार की आपात स्थिति पैदा हो, इससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने युद्धस्तर पर काम करना शुरू कर दिया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पताल, मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ इस महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसलिए लोगों को इससे डरने की नहीं, बल्कि अलर्ट रहने की जरूरत है.

सिसोदिया ने अस्पताल इंचार्जों को निर्देश दिए कि वे अपने अस्पतालों में सभी जरुरी दवाइयों का पूरा स्टॉक मेन्टेन रखे ताकि जरूरत पड़ने पर इसकी कमी न हो. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य निदेशालय को 104 करोड़ रूपये का अतिरिक्त फंड जारी किया है ताकि अस्पतालों के लिए जरुरी दवाइयां खरीदी जा सकें. उन्होंने कहा कि कोविड के पिछले अनुभवों से हमने बहुत कुछ सीखा है और इससे सरकार को भविष्य के लिए बेहतर तैयारी करने में मदद मिलेगी.

24 घंटे में 7 मरीज पॉजिटिवः दिल्ली में सोमवार को कुल 1800 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिसमें 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है. इस समय राज्य की पॉजिटिविटी रेट 0.39% है. किसी की मौत नहीं हुई है.

यह भी पढ़ेंः बिहार के गया में 11 विदेशी कोरोना संक्रमित, होटल के रूम में सभी आइसोलेटेड

भारत में नहीं होगा असरः सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (CCMB) के डायरेक्टर विनय के. नंदीकूरी ने कहा है कि BF.7 वेरिएंट का असर भारत में ज्यादा नहीं होगा. एक्सपर्ट के मुताबिक ज्यादातर भारतीयों के पास अब हाइब्रिड इम्यूनिटी है. उन्होंने वैक्सीनेशन के जरिए इम्यूनिटी हासिल कर ली है.

TIGS के डायरेक्टर Rakesh Mishra ने कहा कि Omicron subspecies BF.7 ( BF7 ओमिक्रोन का एक उपस्वरूप है) कुछ छोटे बदलावों को छोड़कर मुख्य संरचना ओमिक्रोन की तरह ही होगी. इसमें कोई बड़ा अंतर नहीं है. हममें से अधिकांश ओमिक्रोन लहर से गुजर चुके हैं. इसलिए हमें इसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. वास्तव में यह वही वायरस है.

नई दिल्लीः दिल्ली एयरपोर्ट पर शुरू हुई कोविड टेस्ट में चार यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह सभी रविवार को म्यामांर से दिल्ली पहुंचे थे. दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से आने वाले यात्रियों की रैंडम जांच शुरू हुई है. रविवार को आए यात्रियों में से 450 की कोविड जांच हुई, जिनमें 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं.

पॉजिटिव आए यात्रियों को इलाज के लिए दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोमवार शाम तक एयरपोर्ट पर 690 यात्रियों की कोरोना जांच हुई. इनमें आधे फीसदी से कम यात्री संदिग्ध पाए गए. कोरोना के नए वेरिएंट BF7 के मामले सामने आने के बाद एक बार फिर से आईजीआई एयरपोर्ट पर जांच शुरू की गई है.

एयरपोर्ट पर जांच कर रही जेनस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर की संस्थापक डॉ. गौरी अग्रवाल के अनुसार, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के बाद प्रतिदिन आ रहे दो फीसदी यात्रियों की जांच की जा रही है. औसतन करीब 25000 यात्री आते हैं. पहले दिन जेनेस्ट्रिंग्स ने लगभग 110 जांच किए थे. रविवार तक जांच का आंकड़ा बढ़कर 450 हो गया. इनमें चार यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं, इनमें आधे फीसदी से भी कम यात्री संदिग्ध पाए जा रहे हैं. कोरोना का नया वेरिएंट बीएफ.7 विश्व के कई देशों में तेजी से फ़ैल रहा है.

दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार से कोरोना की जांच शुरू है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार से कोरोना की जांच शुरू है.

यह भी पढ़ेंः कोविड-19 से बेहतर सुरक्षा के लिए नेजल स्प्रे वैक्सीन सबसे अच्छा विकल्प

डरे नहीं, अलर्ट रहेंः दिल्ली में कोरोना का नया वेरिएंट फैले या इससे किसी प्रकार की आपात स्थिति पैदा हो, इससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने युद्धस्तर पर काम करना शुरू कर दिया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पताल, मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ इस महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसलिए लोगों को इससे डरने की नहीं, बल्कि अलर्ट रहने की जरूरत है.

सिसोदिया ने अस्पताल इंचार्जों को निर्देश दिए कि वे अपने अस्पतालों में सभी जरुरी दवाइयों का पूरा स्टॉक मेन्टेन रखे ताकि जरूरत पड़ने पर इसकी कमी न हो. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य निदेशालय को 104 करोड़ रूपये का अतिरिक्त फंड जारी किया है ताकि अस्पतालों के लिए जरुरी दवाइयां खरीदी जा सकें. उन्होंने कहा कि कोविड के पिछले अनुभवों से हमने बहुत कुछ सीखा है और इससे सरकार को भविष्य के लिए बेहतर तैयारी करने में मदद मिलेगी.

24 घंटे में 7 मरीज पॉजिटिवः दिल्ली में सोमवार को कुल 1800 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिसमें 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है. इस समय राज्य की पॉजिटिविटी रेट 0.39% है. किसी की मौत नहीं हुई है.

यह भी पढ़ेंः बिहार के गया में 11 विदेशी कोरोना संक्रमित, होटल के रूम में सभी आइसोलेटेड

भारत में नहीं होगा असरः सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (CCMB) के डायरेक्टर विनय के. नंदीकूरी ने कहा है कि BF.7 वेरिएंट का असर भारत में ज्यादा नहीं होगा. एक्सपर्ट के मुताबिक ज्यादातर भारतीयों के पास अब हाइब्रिड इम्यूनिटी है. उन्होंने वैक्सीनेशन के जरिए इम्यूनिटी हासिल कर ली है.

TIGS के डायरेक्टर Rakesh Mishra ने कहा कि Omicron subspecies BF.7 ( BF7 ओमिक्रोन का एक उपस्वरूप है) कुछ छोटे बदलावों को छोड़कर मुख्य संरचना ओमिक्रोन की तरह ही होगी. इसमें कोई बड़ा अंतर नहीं है. हममें से अधिकांश ओमिक्रोन लहर से गुजर चुके हैं. इसलिए हमें इसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. वास्तव में यह वही वायरस है.

Last Updated : Dec 26, 2022, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.