नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिसोदिया की पत्नी करीब 20 साल से मल्टीपल स्केलेरोसिस की बीमारी से पीड़ित हैं. इसके चलते अक्सर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्या होती रहती है. इससे पहले भी कई बार उनकी तबीयत बिगड़ चुकी है.
उल्लेखनीय है कि तीन जुलाई को ही ईडी के केस में दिल्ली हाईकोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज की थी. इसके चलते भी सिसोदिया की पत्नी की तबीयत बिगड़ने का अंदेशा जताया जा रहा है. लंबे समय से सिसोदिया के जेल में रहने के चलते भी उनकी सेहत पर असर हुआ है. पत्नी की खराब तबीयत को लेकर सिसोदिया कई बार जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं.
5 महीने से जेल में हैं सिसोदियाः दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. तभी से सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं. जब सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था तो उन्होंने अपनी पत्नी की बीमारी का हवाला देते हुए सभी से उनका खयाल रखने की भावनात्मक अपील की थी.
उस दौरान सिसोदिया की पत्नी से मिलने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मिलने पहुंचे थे. पिछले महीने ही हाईकोर्ट ने सिसोदिया को पत्नी से मिलने के लिए एक दिन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक की छूट दी थी. तब सिसोदिया दिल्ली पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच पिछले महीने पत्नी से मिले थे. उस दौरान सिसोदिया की पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक पत्र जारी कर सिसोदिया से मुलाकात के दौरान पुलिसकर्मियों की मौजूदगी को लेकर अपना दर्द जाहिर किया था.