ETV Bharat / state

पूर्व कांग्रेस नेता प्रीता हरित ने थामा भाजपा का दामन, आईआरएस अधिकारी के रूप में दे चुकी हैं सेवाएं

राजधानी में सोमवार को पूर्व कांग्रेस नेता प्रीता हरित भाजपा में शामिल हो गईं. आईआरएस अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुकी प्रीता हरित ने भाजपा में शामिल होने पर खुशी जताई. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के साथ वे समाज का उत्थान कर सकती हैं.

Former Congress leader Preeta Harit joined BJP
Former Congress leader Preeta Harit joined BJP
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 6:44 PM IST

Updated : Jun 19, 2023, 9:17 PM IST

मीडिया से रूबरू हुए वीरेंद्र सचदेवा और प्रीता हरित

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को कांग्रेस की पूर्व नेता एवं पूर्व आईआरएस अधिकारी प्रीता हरित ने भाजपा का दामन थाम लिया. उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली भाजपा प्रभारी बैजयंत जय पांडा और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर बैजयंत जय पांडा ने पटका पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया.

इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि, आज हमें खुशी हो रही है कि हमारे भाजपा परिवार में एक और सदस्य जुड़ गई हैं. पूर्व आईआरएस अधिकारी प्रीता हरित, मोदी सरकार के पिछले 9 वर्षों में किए गए विकास कार्यों से प्रेरित होकर भाजपा में शामिल हुई हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से आज काफी लोग प्रभावित हैं. हमारी पार्टी में एक पढ़ी-लिखी और देश की सेवा कर चुकी अधिकारी शामिल हुई हैं.

यह भी पढ़ें-वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- आप को तीसरा चेहरा भी आया सामने

वहीं प्रीता हरित ने कहा कि आज मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं देश की सबसे बड़ी का हिस्सा बन गई हूं. मैं सबका साथ, सबका विकास करने वाली पार्टी के साथ जुड़ रही हूं. मैंने भाजपा की विचारधारा को देखते हुए पार्टी ज्वाइन किया है. पिछले 10-12 वर्षों से मैं लगातार समाज के हितों के लिए कार्य कर रही हूं और अब भाजपा के नेतृत्व में समाज के लिए कार्य करूंगी.

उन्होंने कहा, मैंने भाजपा को सोच समझ कर ज्वाइन किया है. इसके लिए मैंने बहुत विचार विमर्श किया. मैं अपने समाज के लिए पिछले कई वर्षों से लगातार कार्य करती आ रही हूं और मुझे लगा कि मैं पूरे दिल से पार्टी के लिए समर्पित हूं और पूरी ऊर्जा के साथ पार्टी के लिए काम करूंगी. मैं आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने मुझे आज पार्टी में शामिल किया. उन्होंने यह भी कहा कि, मैं पीएम मोदी के कार्यों से काफी खुश हूं और केंद्र की सरकार सबका साथ, सबका विकास का भाव से सबको एक साथ लेकर चल रही है. इस मौके पर दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर एवं एम विजय मित्तल भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री आतिशी के 35 करोड़ लोगों के भूखे होने के बयान पर भड़के वीरेंद्र सचदेवा, कहा- कहां से आया आंकड़ा

मीडिया से रूबरू हुए वीरेंद्र सचदेवा और प्रीता हरित

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को कांग्रेस की पूर्व नेता एवं पूर्व आईआरएस अधिकारी प्रीता हरित ने भाजपा का दामन थाम लिया. उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली भाजपा प्रभारी बैजयंत जय पांडा और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर बैजयंत जय पांडा ने पटका पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया.

इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि, आज हमें खुशी हो रही है कि हमारे भाजपा परिवार में एक और सदस्य जुड़ गई हैं. पूर्व आईआरएस अधिकारी प्रीता हरित, मोदी सरकार के पिछले 9 वर्षों में किए गए विकास कार्यों से प्रेरित होकर भाजपा में शामिल हुई हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से आज काफी लोग प्रभावित हैं. हमारी पार्टी में एक पढ़ी-लिखी और देश की सेवा कर चुकी अधिकारी शामिल हुई हैं.

यह भी पढ़ें-वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- आप को तीसरा चेहरा भी आया सामने

वहीं प्रीता हरित ने कहा कि आज मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं देश की सबसे बड़ी का हिस्सा बन गई हूं. मैं सबका साथ, सबका विकास करने वाली पार्टी के साथ जुड़ रही हूं. मैंने भाजपा की विचारधारा को देखते हुए पार्टी ज्वाइन किया है. पिछले 10-12 वर्षों से मैं लगातार समाज के हितों के लिए कार्य कर रही हूं और अब भाजपा के नेतृत्व में समाज के लिए कार्य करूंगी.

उन्होंने कहा, मैंने भाजपा को सोच समझ कर ज्वाइन किया है. इसके लिए मैंने बहुत विचार विमर्श किया. मैं अपने समाज के लिए पिछले कई वर्षों से लगातार कार्य करती आ रही हूं और मुझे लगा कि मैं पूरे दिल से पार्टी के लिए समर्पित हूं और पूरी ऊर्जा के साथ पार्टी के लिए काम करूंगी. मैं आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने मुझे आज पार्टी में शामिल किया. उन्होंने यह भी कहा कि, मैं पीएम मोदी के कार्यों से काफी खुश हूं और केंद्र की सरकार सबका साथ, सबका विकास का भाव से सबको एक साथ लेकर चल रही है. इस मौके पर दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर एवं एम विजय मित्तल भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री आतिशी के 35 करोड़ लोगों के भूखे होने के बयान पर भड़के वीरेंद्र सचदेवा, कहा- कहां से आया आंकड़ा

Last Updated : Jun 19, 2023, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.