नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया ने पहली टाइम्स हायर एजुकेशन यूनिवर्सिटी इम्पैक्ट रैंकिंग में जगह बनाई है. बता दें कि टाइम्स हायर एजुकेशन दुनिया भर के विश्वविद्यालयों का शिक्षा, अनुसंधान, सामाजिक और आर्थिक स्थिति के आधार पर मूल्यांकन करता है.
जामिया को 301वां स्थान
वहीं इस पूरे मामले को लेकर जामिया मिलिया इस्लामिया के पीआरओ अहमद अज़ीम ने बताया कि टाइम्स हायर एजुकेशन यूनिवर्सिटी इंपैक्ट रैंकिंग 2019 में जामिया को विश्व मैं 301वां स्थान मिला है.
उन्होंने कहा कि यह मूल्यांकन सतत विकास लक्ष्य- 17 के आधार पर मापा गया है. साथ ही कहा कि इसमें जामिया मिलिया इस्लामिया ने जेंडर समानता गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पार गुड हेल्थ एवं वेलबीइंग में अधिकतम स्कोर किया है.
'मेहनत से हासिल हुआ मुकाम'
वहीं जामिया मिल्लिया इस्लामिया को टाइम्स हायर एजुकेशन यूनिवर्सिटी इंपैक्ट रैंकिंग मैं जगह बनाने को लेकर कार्यकारी वीसी प्रोफेसर शाहिद अशरफ ने कहा कि जामिया के छात्र, प्रोफेसर और सभी साथियों की मेहनत की वजह से यह मुकाम हासिल हुआ है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जामिया आने वाले दिनों में रैंकिंग में सुधार करते हुए बुलंदियों पर पहुंचेगा.