नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर एक तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में हवन किया गया तो दूसरी तरफ ट्रंप गो-बेक के नारे लगाए गए. इस समय अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप भारत दौरे पर आए हैं. ट्रंप के स्वागत के लिए हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर हवन किया.
बेहतर रिश्ते की शुभकामनाएं दी
साथ ही विष्णु गुप्ता ने बेहतर रिश्ते की शुभकामनाएं दी और प्रार्थना की. वहीं दूसरी तरफ तरफ सीपीआई पार्टी के लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप गो-बेक के नारे लगाए. सीपीआई नेता ए राजा ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री मुस्लिम लोगों की चिंता नही करते हैं, बल्कि अमेरिका के राष्ट्रपति के स्वागत में लगे हुए हैं. ऐसे प्रधानमंत्री की हमारे देश को कोई जरूरत नहीं है.