नई दिल्ली/गाजियाबाद : त्योहारों की आड़ में मिलावट खोर नकली मावा, पनीर और खोया आदि को बाजार में बेचने की फिराक में लगे रहते हैं. त्योहारों से पहले मिलावटखोर बड़े स्तर पर नकली मावा, खोया और पनीर बनाना शुरू कर देते हैं. आमतौर पर इस तरह की फैक्ट्रियां त्योहारों के दौरान पकड़ी जाती हैं. गाजियाबाद में फूड विभाग टीमें गठित कर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है. इसके लिए पांच टीमों का गठन किया गया है. इससे मिलावटी और नकली खाद्य सामग्री बेचने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
पांच टीमें जिले में कर रही छापेमारी: सहायक आयुक्त खाद्य विनीत कुमार के मुताबिक विभाग द्वारा होली को लेकर पांच टीमों का गठन किया गया है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में टीमें छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही शिकायतों और सूचनाओं के आधार पर भी टीम विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है. एक मार्च से विशेष अभियान की शुरुआत हुई है. विशेष अभियान के पहले दिन ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों से तकरीबन दो दर्जन नमूने लेकर टीम ने जांच के लिए लैब भेजे है. खाद्य पदार्थों में मिलावट पाई गई है. वहां खाद्य पदार्थों को खाद्य विभाग की टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट कराया गया है.
रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी : खाद्य विभाग का कहना है कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों से नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. वहीं आगे भी नमूने इकट्ठे करने की प्रक्रिया जारी रहेगी. यदि जांच रिपोर्ट में नमूने फेल होते हैं तो संबंधित प्रतिष्ठान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
कैसे करें शिकायत : अगर किसी शख्स को गाजियाबाद में किसी दुकान पर मिलावटी खाद्य सामग्री मिलती है तो मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को इस नंबर 9454468398 पर शिकायत कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Delhi NCR Pollution Update: दिल्लीवासियों को राहत की सांस, हवा की रफ्तार ने उड़ा दिया प्रदूषण