नई दिल्ली: 33वें पर्यटन उद्यान उत्सव का आयोजन दिल्ली के गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज में आयोजित किया गया है. जिसमें नई दिल्ली नगरपालिका परिषद की तरफ से विश्व प्रसिद्ध फूलों की प्रदर्शनी और प्रतियोगिता आयोजित की गई.
इसको लेकर एनडीएमसी में हॉर्टिकल्चर विभाग के डायरेक्टर एस. चेलयाह ने बताया कि लोगों को प्रकृति की सुंदरता के करीब लाने के लिए दिल्ली के गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज में 200 से ज्यादा प्रकार के फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई.
हर साल होता है प्रदर्शनी का आयोजन
एस. चेलयाह ने बताया कि लोगों को प्रकृति की सुंदरता के करीब लाने के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि यह उत्सव हर साल आयोजित किया जाता है. जिसमें तरह-तरह के फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाती है.
जो लोग इन फूलों को देखने की ख्वाहिश रखते हैं, वह इस फेस्टिवल में आते हैं और अलग-अलग प्रकार के फूल देखते हैं.
लोगों को दिया जा रहा ग्रीन दिल्ली का संदेश
एनडीएमसी के डायरेक्टर का कहना था कि हर साल हमारी यह कोशिश रहती है कि हम लोगों को अधिक से अधिक पेड़ पौधों और फूलों से जुड़ी जानकारियां दे सके और उन्हें अपने घर में ऑफिस बालकनी में पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित कर सके. इसके लिए गार्डनिंग किचन गार्डनिंग को लेकर भी लोगों को जानकारी दी जाती है, कि कैसे कम जगह और कम लागत में घर में पेड़ पौधे लगाए जा सकते हैं. इस साल ग्रीन बालकनी और ग्रीन दिल्ली की थीम रखी गई है.